|
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के डर्बी में खेले गए पहले ट्वेन्टी-20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड की टीम को आठ विकेट से हरा दिया है. भारत ने पहले टॉस जीता और इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम का यह फ़ैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 107 रन बना पाई. भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के पाँच खिलाड़ियों को रन आउट किया. इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक 38 रन जे एल गुन ने बनाए. उन्हें डिमरी ने क्लीन बोल्ड किया. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ झुलन गोस्वामी रहीं और उन्होंने 14 रन देकर दो विकेट लिए. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी की और रुमेली धर के नाबाद 66 की बदौलत भारत ने दो विकेट के नुक़सान पर 19.2 ओवर में 109 रन बना लिए. इस जीत में मिताली राज ने 28 रनों का योगदान दिया और काला 5 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहीं. भारतीय महिला टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और वह दो टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ट्वेन्टी-ट्वेन्टी के लिए अलग टीम होगी'22 जुलाई, 2006 | खेल क्रिकेट खिलाड़ियों को हौसले के नुस्ख़े27 जुलाई, 2006 | खेल महिला मैच भारत ने जीता29 सितंबर, 2005 | खेल 'महिला क्रिकेट उपेक्षा का शिकार'28 मई, 2005 | खेल महिला क्रिकेट में भारत की आशा टूटी10 अप्रैल, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||