|
महिला मैच भारत ने जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला क्रिकेट सिरीज़ का पहला मैच बुधवार को भारत ने जीता. दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चार मैचों की सिरीज़ लाहौर में खेली जा रही है और गुरूवार को इस सिरीज़ का दूसरा मैच खेल जाएगा. बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम की कप्तान करूणा जैन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. चालीस ओवर के खेल में भारतीय टीम ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 168 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम उसके जवाब में सिर्फ़ 135 रन बनाकर ही आउट हो गई, इस तरह भारतीय टीम ने 33 रन से जीत हासिल की. पाकिस्तान की तरफ़ से चार खिलाड़ी रन आउट हुईं.
58 सालों बाद यह पहला मौक़ा है कि दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमें मैच खेल रही हैं और इस सिरीज़ को दोनों देशों के बीच दोस्ताना माहौल में एक और क़दम के रूप में देखा जा रहा है. पाकिस्तानी महिला क्रिकेट बोर्ड ने महिलाओं की यह क्रिकेट सिरीज़ देखने के लिए पुरूषों पर तो पाबंदी लगा रखी है लेकिन परिवारों को आने की इजाज़त है. लाहौर में बीबीसी संवाददाता मोना राणा ने बताया कि बुधवार को हुए मैच को देखने के लिए भी क़रीब 500 लड़कियाँ और औरतें मौजूद थीं जिन्होंने खेल का ख़ूब आनंद लिया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस सिरीज़ में काफ़ी दिलचस्पी दिखाई जा रही है. सिरीज़ का तीसरा मैच एक अक्तूबर और दूसरा दो अक्तूबर को लाहौर में ही खेला जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||