BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 जुलाई, 2006 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेट खिलाड़ियों को हौसले के नुस्ख़े
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के आगामी दौरे से पहले कुछ ख़ास क़िस्म का अभ्यास कर रही है जिसके लिए बंगलौर के पास एक तीन दिवसीय कंडीशनिंग कैंप लगाया गया है.

समचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बंगलौर से 70 किलोमीटर दूर कल्लूकोटाई गांव में एक निजी फ़ार्म हाउस में चल रहे इस कैंप में खिलाडियों को प्रशिक्षण देने के लिए मौजूद हैं एक पूर्व वायु सेना अधिकारी सुरजीत सिंह जो कि रोमांचक खेलों की एक अकादमी भी चलाते हैं.

कंडीशनिंग कैंप में भारतीय खिलाडियों को पहाड़ चढ़ना और कुछ और रोमांचक का अभ्यास कराया जा रहा है.

सुरजीत सिंह ने कहा, ''खिलाड़ी चट्टानों पर चढ़ाई करने के अलावा कुछ और कसरतें कर रहे हैं जिनसे उनमें मानसिक दृढ़ता आएगी.''

कुछ खेल जानकारों का कहना है कि भारतीय टीम में विश्व के बेहतरीन खिलाडियों की मौजूदगी के बावजूद देखा गया है कि टीम बडे मुकाबलों मनोविज्ञानिक दबाब के नीचे दब जाती है.

इसी ख़ामी को दूर करने के लिए इस कैंप में खिलाड़ियों को ऐसा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों में मानसिक जुझारूपन आ सके.

हालाँकि वेस्टइंडीज़ में एक दिवसीय श्रृंखला में 1-4 से शर्मनाक हार के बावजूद ये सवाल ज़रूर उठ रहे हैं कि गेंदबाजी़ और बल्लेबाजी़ अभ्यास पर ज़ोर देने की बजाय खिलाडी़यों को अलग ही कसरतें कराई जा रहीं हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले जिन चौदह मैचों के फाइनल में पहुंची है उनमें से केवल एक को ही अपने नाम कर पाई है.

ज़ाहिर है कि भारतीय टीम में प्रतिभा की तो कमी नहीं है लेकिन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक सशक्त टीम में पिरोने की ज़रूरत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>