BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 जुलाई, 2006 को 23:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चयन प्रक्रिया पर सवाल क़ायम

कुंबले
अनिल कुंबले का शानदार प्रदर्शन भी चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाया
एक दिवसीय सिरीज़ में ख़राब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर भारतीय टीम एक दिवसीय मैचों में अपना दबदबा साबित करने श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है.

चयनकर्ताओं ने तमाम अटकलों के बावजूद ज़्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों में भरोसा दिखाया है, जिनके लुंज-पुंज प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के हाथों क़रारी मात मिली थी.

भारतीय टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की वापसी तो हुई है. लेकिन टेस्ट मैचों में भारत के संकट मोचक बनकर सामने आए अनिल कुंबले को अभी भी वनडे मैचों के लायक नहीं समझा गया.

चयनकर्ताओं ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण दिनेश मोंगिया को तो जगह दी है लेकिन वहीं काउंटी में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ज़हीर ख़ान चयनकर्ताओं का दिल नहीं जीत पाए.

हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ने वेस्टइंडीज़ में काफ़ी ख़राब प्रदर्शन किया था. लेकिन वे भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

मध्य क्रम के लिए मोहम्मद कैफ़ और सुरेश रैना के साथ-साथ युवराज सिंह पर भी भरोसा किया गया है.
तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे इरफ़ान पठान, मुनाफ़ पटेल, श्रीसंत और रूद्र प्रताप सिंह. जबकि हरभजन सिंह और रमेश पवार स्पिन आक्रमण संभालेंगे.

वेस्टइंडीज़ के दौरे से जिन दो खिलाड़ियों का पत्ता साफ़ हुआ है- वे हैं रॉबिन उथ्थपा और वेणुगोपाल राव.

इन दोनों खिलाड़ियों को क्यों बाहर किया गया- इसका जवाब शायद चयनकर्ता भी स्पष्ट शब्दों में न दे पाए.

इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ़ एक-एक मैच में ही मौक़ा दिया गया. उथप्पा तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि वेणुगोपाल राव ने 11 रन बनाए.

अब जिस आधार पर मोहम्मद कैफ़ और युवराज सिंह को इतने दिनों टीम में रखा गया, उस आधार पर इन दोनों खिलाड़ियों को भी अपने को साबित करने का मौक़ा तो मिलना ही चाहिए था.

ख़ैर, ऐसा नहीं हुआ.

वापसी तो तय थी

क़रीब छह महीनों बाद सचिन तेंदुलकर की टीम में वापसी हुई है.

सचिन तेंदुलकर
सचिन की वापसी पर किसी को शक था भी नहीं

सचिन की वापसी उस समय से तय मानी जा रही थी, जब लैशिंग्स क्रिकेट क्लब की ओर से चैरिटी मैचों में उनका बल्ला जम कर बोल रहा था.

सचिन की वापसी से भारत की बल्लेबाज़ी मज़बूत होगी- इससे शायद ही किसी को इनकार होगा.

सचिन और सौरभ गांगुली के बाद अगर वनडे मैच में कोई सलामी जोड़ी ख़तरनाक मानी जा सकती है तो वो है सचिन और सहवाग की.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से पहले दोनों खिलाड़ी अपने लय-ताल में आ जाएँ, तो भारत के लिए बेहतर होगा.

रही बात मध्यक्रम की, तो चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा किया है.

यानी मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह और सुरेश रैना पर. वेस्टइंडीज़ में भारत की ओर से मोहम्मद कैफ़ ने प्रदर्शन तो ठीक-ठाक ही किया.

लेकिन उन्होंने किसी भी मैच में प्रभावित नहीं किया. युवराज सिंह ने भी 45 से ज़्यादा की औसत से रन बनाए लेकिन उनमें भी वो बात नहीं थी, जो पहले रहती थी.

सुरेश रैना ने तो निराश ही किया था. अब दिनेश मोंगिया की टीम में वापसी हुई है. कहा जा रहा है कि काउंटी में उनके प्रदर्शन को आधार मान कर टीम में उन्हें लिया गया.

सवाल हैं कई

लेकिन इसी आधार पर ज़हीर ख़ान को टीम में जगह क्यों नहीं मिली, इसका जवाब चयनकर्ताओं को देना मुश्किल पड़ेगा.

गेंदबाज़ी में हरभजन सिंह को टीम में जगह मिली है. लेकिन वेस्टइंडीज़ में उनके प्रदर्शन के बारे में कुछ न ही कहा जाए तो बेहतर होगा.

ज़हीर ख़ान
ज़हीर ख़ान ने अपने दावेदारी तो बना ली थी

पाँच मैचों में उन्हें सिर्फ़ तीन विकेट मिले. अनिल कुंबले इस बार बड़े दावेदार थे. उन्होंने टेस्ट मैच में अपने बल्ले का भी कमाल दिखाया था. लेकिन उन्हें जगह क्यों नहीं दी गई.

इसका जवाब देना भी चयनकर्ताओं को मुश्किल पड़ सकता है. तर्क ये है कि विश्व कप की तैयारी की जा रही है.

लेकिन परिवर्तन की मिसाल बन चुके, कोच ग्रेग चैपल चयनकर्ताओं को न मना पाए या टीम के चयन में उनकी भी हाँ थी. ये तो नहीं पता.

लेकिन इतना तो ज़रूर पता है कि बदलाव, कभी बहुत बदलाव, कभी एक ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम से छुट्टी तो कभी लगातार ख़राब प्रदर्शन के बावजूद टीम में स्थान क़ायम- टीम प्रबंधन की कोई स्थायी नीति नहीं नज़र आती.

अगर लगातार ऐसा होता रहा, तो इसका नुक़सान टीम को विश्व कप में उठाना पड़ सकता है.

सचिनसचिन की वापसी
सचिन तो आ गए लेकिन कुंबले को वनडे टीम में फिर जगह नहीं मिली
क्रिकेट विश्व कपफ़ाइनल दिल्ली में
वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्व कप का फ़ाइनल मैच दिल्ली में खेला जाएगा.
इरफ़ान पठानआशावादी इरफ़ान पठान
इरफ़ान पठान को उम्मीद है कि जल्द ही वे अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में लौटेंगे.
हाईटेक होगी अंपायरिंग
भारतीय क्रिकेट बोर्ड स्तरीय अंपायरिंग के लिए हाईटेक योजना बना रहा है.
मुनाफ़ पटेलएक और खेप तैयार
चयनकर्ता किरण मोरे का कहना है कि सात-आठ तेज़ गेंदबाज़ खेलने को तैयार.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>