|
महिला क्रिकेट में भारत की आशा टूटी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महिला क्रिकेट विश्व कप को जीतने का भारतीय महिलाओं का सपना ध्वस्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दक्षिण अफ़्रीका के सेंचुरियन पार्क मैदान पर हुए फ़ाइनल में 98 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में चार विकेट पर 215 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 46 ओवर में केवल 117 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैरेन रोल्टन से शानदार पारी खेली और 128 गेंदों पर 107 रन बनाकर अंत तक टिकी रहीं. वहीं भारत को झटका शुरू में ही लगा जब 14 रन पर उसका पहला विकेट लगा.
मगर 54 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की कमर टूट गई. 54 रन से 64 रन के स्कोर तक 10 रन बनाने में भारत ने चार विकेट गँवा दिए. सबसे निराशाजनक बात ये रही कि भारत की चार बल्लेबाज़ रन आउट हो गईं जिसके बाद पारी दबाव में आ गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही पाँचवीं बार महिलाओं के विश्व कप पर कब्ज़ा किया है. आठवें महिला क्रिकेट विश्व कप में आठ देशों की टीमों ने भाग लिया. भारत ने सेमीफ़ाइनल में पिछली बार की विजेता न्यूज़ीलैंड को 40 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी. भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की पुरूषों की क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने भी महिला टीम को जीत के लिए शुभकामनाएँ दी थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||