|
भारतीय महिलाएँ क्रिकेट फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका में महिलाओं के आठवें क्रिकेट विश्व कप में भारतीय महिलाएँ शानदार खेल दिखाते हुए फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. सेमीफ़ाइनल में उन्होंने पिछली बार की विजेता न्यूज़ीलैंड को 40 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई. भारतीय कप्तान मिताली राज के बनाए अविजित 91 रनों की बदौलत भारतीय महिलाओं ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 204 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 44वें ओवर में 164 रन पर ही आउट हो गई. अब 10 अप्रैल को होनेवाले फ़ाइनल में भारतीय महिलाओं का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलियाई महिलाएँ चार बार विश्व कप जीत चुकी हैं. आठवें महिला क्रिकेट विश्व कप में आठ देशों की टीमों ने भाग लिया है. समीकरण
इस बार विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की स्थिति शुरू से ही बेहतर मानी जा रही थी. चार बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्रतियोगिता से ठीक पहले पिछली बार की विजेता न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया है. लेकिन पिछली बार फ़ाइनल में हुए उलटफेर को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क कोई जोखिम नहीं मोल लेना चाहतीं. उन्होंने कहा,"प्रतियोगिता की सबसे बेहतर टीम होने का कोई मतलब नहीं रह जाता अगर आप कप अपने साथ नहीं ले जा सकें". मगर भारत को भी कम आँकना ग़लत होगा. ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने पिछले वर्ष के अंत में भारत का दौरा किया था जहाँ भारतीय महिलाओं ने उनको 4-3 से हराया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||