BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 अप्रैल, 2005 को 02:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय महिलाएँ क्रिकेट फ़ाइनल में
मिताली राज
मिताली राज ने कप्तानी पारी खेली
दक्षिण अफ़्रीका में महिलाओं के आठवें क्रिकेट विश्व कप में भारतीय महिलाएँ शानदार खेल दिखाते हुए फ़ाइनल में पहुँच गई हैं.

सेमीफ़ाइनल में उन्होंने पिछली बार की विजेता न्यूज़ीलैंड को 40 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई.

भारतीय कप्तान मिताली राज के बनाए अविजित 91 रनों की बदौलत भारतीय महिलाओं ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 204 रन बनाए.

जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 44वें ओवर में 164 रन पर ही आउट हो गई.

अब 10 अप्रैल को होनेवाले फ़ाइनल में भारतीय महिलाओं का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.

ऑस्ट्रेलियाई महिलाएँ चार बार विश्व कप जीत चुकी हैं.

आठवें महिला क्रिकेट विश्व कप में आठ देशों की टीमों ने भाग लिया है.

समीकरण

महिला विश्व कप रिकॉर्ड
सर्वाधिक रनः ऑस्ट्रेलिया 412-3, डेनमार्क के विरूद्ध, मुंबई 1997
सबसे कम रनः पाकिस्तान 27, ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध, हैदराबाद 1997
सर्वाधिक स्कोरः ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क 229 नाबाद, मुंबई 1997
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ीः न्यूज़ीलैंड की जैक़लिन लॉर्ड, 10 रन पर छह विकेट, भारत के विरूद्ध, ऑकलैंड 1982

इस बार विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की स्थिति शुरू से ही बेहतर मानी जा रही थी.

चार बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्रतियोगिता से ठीक पहले पिछली बार की विजेता न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया है.

लेकिन पिछली बार फ़ाइनल में हुए उलटफेर को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क कोई जोखिम नहीं मोल लेना चाहतीं.

उन्होंने कहा,"प्रतियोगिता की सबसे बेहतर टीम होने का कोई मतलब नहीं रह जाता अगर आप कप अपने साथ नहीं ले जा सकें".

मगर भारत को भी कम आँकना ग़लत होगा.

ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने पिछले वर्ष के अंत में भारत का दौरा किया था जहाँ भारतीय महिलाओं ने उनको 4-3 से हराया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>