|
रिकॉर्डतोड़ टेस्ट में श्रीलंका की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुथैया मुरलीधरन की शानदार गेंदबाज़ी, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी के कारण श्रीलंका ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका को एक पारी और 153 रनों से हरा दिया है. कोलंबो में हुए टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ़्रीका ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की और श्रीलंका को जीत से बेदख़ल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन मुरलीधन की शानदार गेंदबाज़ी के कारण ऐसा नहीं हो सका. पहली पारी के आधार पर श्रीलंका ने दक्षिण अफ़्रीका पर 587 रनों की बढ़त हासिल की थी. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की टीम दूसरी पारी में सिर्फ़ 434 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में सिर्फ़ 169 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका ने पाँच विकेट पर 756 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी.
दूसरी पारी में एक समय श्रीलंका का स्कोर था चार विकेट पर 312 रन. लेकिन उसके बाद पूरी टीम 434 रन बनाकर आउट हो गई. दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका की ओर से जैक रूडोल्फ़ ने सर्वाधिक 90 रन बनाए. मार्क बाउचर ने 85 और एंड्रयू हॉल ने 64 रन बनाए. जबकि कप्तान ऐश्वेल प्रिंस ने 61 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से मुरलीधरन ने सर्वाधिक छह विकेट चटकाए. फ़र्नांडो को दो विकेट मिले जबकि मलिंगा और जयसूर्या को एक-एक विकेट मिले. योगदान मुरलीधरन ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लिए. यह 17वाँ मौक़ा है कि मुरलीधरन ने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए.
इस टेस्ट मैच की एक और ख़ासियत रही महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बीच रिकॉर्डतोड़ साझेदारी. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 634 रनों की साझेदारी की. जो टेस्ट मैच में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. जयवर्धने ने 374 रन बनाए जबकि संगकारा ने 287 रन बनाए. जयवर्धने को अपनी इस शानदार पारी के कारण मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. इस सिरीज़ का दूसरा और आख़िरी टेस्ट मैच कोलंबो में चार अगस्त से खेला जाएगा. उसके बाद भारत, दक्षिण अफ़्रीका और मेजबान श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता खेली जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें जगमोहन डालमिया पाँच वोटों से जीते30 जुलाई, 2006 | खेल जयवर्धने-संगकारा की रिकॉर्ड साझेदारी29 जुलाई, 2006 | खेल क्रिकेट खिलाड़ियों को हौसले के नुस्ख़े27 जुलाई, 2006 | खेल जयसूर्या श्रीलंकाई टेस्ट टीम में शामिल25 जुलाई, 2006 | खेल तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं शोएब21 जुलाई, 2006 | खेल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे शॉन पोलक24 जुलाई, 2006 | खेल 'ट्वेन्टी-ट्वेन्टी के लिए अलग टीम होगी'22 जुलाई, 2006 | खेल ई-मेल लीक मामले पर गांगुली की मांग22 जुलाई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||