|
दूसरे टेस्ट में खेलेंगे शॉन पोलक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
घायल खिलाड़ियों के कारण परेशान दक्षिण अफ़्रीका की क्रिकेट टीम को उस समय राहत मिली जब उन्हें ख़बर मिली कि अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शॉन पोलक इस सप्ताह के आख़िर तक श्रीलंका पहुँच जाएँगे. दक्षिण अफ़्रीका की क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर है. इस दौरे पर दक्षिण अफ़्रीका को दो टेस्ट मैच खेलने हैं. उसके बाद टीम तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. जिसमें मेजबान श्रीलंका के अलावा भारतीय टीम में भी खेलेगी. दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से कोलंबो में खेला जाएगा. शॉन पोलक गुरुवार को ही श्रीलंका पहुँचेंगे. इसलिए वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएँगे. दौरा दक्षिण अफ़्रीका टीम की कमान इस समय अश्वेत खिलाड़ी ऐशवेल प्रिंस के हाथों में है. क्योंकि कप्तान ग्रैम स्मिथ ऐड़ी की चोट के कारण इस दौरे पर नहीं आए हैं. जबकि एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी जैक कैलिस कोहनी की चोट से परेशान हैं और उनका अक्तूबर में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में भी खेलना तय नहीं. पिछले शुक्रवार को शॉन पोलक दूसरी बार बाप बने हैं. उनकी पत्नी ट्रिश ने डरबन के अस्पताल में दूसरी बेटी को जन्म दिया. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम के प्रवक्ता गॉर्डन टेम्प्लेटन ने कहा कि पहले भी ये उम्मीद नहीं थी कि पोलक पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन वे दूसरे टेस्ट में ज़रूर खेलेंगे. शॉन पोलक अभी तक 101 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वे दक्षिण अफ़्रीका के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अभी तक 394 विकेट चटकाए हैं. उनके खाते में 3444 रन भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ट्वेन्टी-ट्वेन्टी के लिए अलग टीम होगी'22 जुलाई, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक22 जुलाई, 2006 | खेल ई-मेल लीक मामले पर गांगुली की मांग22 जुलाई, 2006 | खेल तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं शोएब21 जुलाई, 2006 | खेल सचिन की वापसी, कुंबले फिर नहीं20 जुलाई, 2006 | खेल चयन प्रक्रिया पर सवाल क़ायम20 जुलाई, 2006 | खेल पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर18 जुलाई, 2006 | खेल जल्द ही सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में लौटूँगा: पठान17 जुलाई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||