|
जयवर्धने-संगकारा की रिकॉर्ड साझेदारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के जयवर्धने और संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रनों की साझेदारी करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दोनों के बीच 624 रनों की साझेदारी हुई. कोलंबो में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चल रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की साझेदारी हुई. कुमार संगकारा दुर्भाग्यशाली रहे और तिहरा शतक नहीं लगा पाए. वे 287 रन बनाकर आउट हो गए. कुल 35 चौकों से सजी उनकी पारी तब समाप्त हुई जब वे हॉल की गेंद पर बाउचर के हाथों पकड़े गए. कप्तान जयवर्धने 374 रन बना कर आंद्रे नेल की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. उन्होंने 43 चौके और एक छक्का लगाया. जयवर्धने के आउट होने के साथ ही श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 756 रन पर घोषित कर दी. जयवर्धने टेस्ट पारी में सर्वाधिक रनों के ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड से 26 रन पीछे रह गए. सर्वाधिक रनों के हिसाब से दूसरी बड़ी पारी मैथ्यू हेडन (380 रन) के नाम है, जबकि तीसरे नंबर पर लारा की एक अन्य पारी (375 रन) है. ख़ैर, जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी ज़रूर ही बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड 1997 में भारत के ख़िलाफ़ 340 रनों की पारी खेलने वाले सनत जयसूर्या के नाम था. दक्षिणी अफ़्रीका की दूसरी पारी पहली पारी के आधार पर श्रीलंका से 587 रन पीछे चल रही दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 43 रन बना लिए थे. रूडोल्फ़ 24 और हॉल 13 रन बना कर खेल रहे हैं. पहली पारी में दक्षिणी अफ़्रीका ने 169 रन बनाए थे. टीम को हार से बचने के लिए अभी 544 रनों का पहाड़ लाँघना है. जहाँ तक सर्वाधिक रनों की साझेदारी की बात है तो सबसे अधिक रनों की साझेदारी का रिकार्ड इससे पहले भी श्रीलंका के नाम ही था जो रोशन महानामा और सनत जयसूर्या ने बनाया था. 1997-98 में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में सनत जयसूर्या और रोशन महानामा ने दूसरे विकेट के लिए 576 रन जोड़े थे. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट खिलाड़ियों को हौसले के नुस्ख़े27 जुलाई, 2006 | खेल जयसूर्या श्रीलंकाई टेस्ट टीम में शामिल25 जुलाई, 2006 | खेल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे शॉन पोलक24 जुलाई, 2006 | खेल 'ट्वेन्टी-ट्वेन्टी के लिए अलग टीम होगी'22 जुलाई, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक22 जुलाई, 2006 | खेल ई-मेल लीक मामले पर गांगुली की मांग22 जुलाई, 2006 | खेल तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं शोएब21 जुलाई, 2006 | खेल सचिन की वापसी, कुंबले फिर नहीं20 जुलाई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||