|
जयसूर्या श्रीलंकाई टेस्ट टीम में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी सनथ जयसू्र्या को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 14 सदस्यों की उनके देश की टीम में शामिल किया है. ये मैच गुरुवार से खेला जाएगा. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैच न खेल पाने के बाद ट्रेंट ब्रिज में तीसरे मैच में जयसूर्या बल्लेबाज़ी क्रम में छठे स्थान पर खेलने आए थे. लेकिन इस बार उनके उपुल थरंगा के साथ पारी की शुरूआत करने की उम्मीद है. इस साल अप्रैल में अपने 100वें टेस्ट मैच के बाद आधिकारिक तौर से संन्यास लेने की घोषणा के बाद जयसूर्या को इंगलैंड में हुई टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम में नहीं चुना गया था. लेकिन सिरीज़ के मध्य में वे टीम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एक दिसीय मैचों में पारी की शुरूआत करते हुए मैन आफ़ द सिरीज़ का ख़िताब अपने नाम किया. टेस्ट मैचों के लिए स्पिन गेंदबाज़ रंगाना हेरथ को भी श्रीलंक की टीम में शामिल किया गया है लेकिन चोट की वजह से शायद वे न खेल पाएँ. रंगाना ने पिछला टेस्ट मैच दस महीने पहले खेला था. सजीवा वीराकून को आधिकारिक तौर पर उनकी जगह लेने के लिए तैयार रखा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे टेस्ट में खेलेंगे शॉन पोलक24 जुलाई, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक22 जुलाई, 2006 | खेल श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया23 जनवरी, 2006 | खेल जयसूर्या मामले की जाँच होगी :राजपक्षे04 दिसंबर, 2005 | खेल टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी11 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||