|
जगमोहन डालमिया पाँच वोटों से जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जगमोहन डालमिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) के फिर अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्धंद्वी कोलकाता के पुलिस आयुक्त प्रसून मुखर्जी को पाँच वोटों से हराया. प्रतिष्ठा के इस चुनाव में डालमिया को 61 वोट मिले जबकि प्रसून मुखर्जी ने 56 वोट हासिल किए. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के 121 सदस्य हैं और इनमें से 117 ने मतदान में हिस्सा लिया. तीन सदस्यों के मतदान पर अदालत ने रोक लगा दी थी. ये चुनाव जगमोहन डालमिया के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गए थे. यहाँ तक कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने भी उनके समर्थन से हाथ खींच लिया था. मुख्यमंत्री भट्टाचार्य ने कहा था कि वो नहीं चाहते कि डालमिया इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ें. बुद्धदेव भट्टाचार्य के बयान के एक दिन पहले ही कोलकाता के पुलिस प्रमुख प्रसून मुखर्जी ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था. प्रेक्षकों का कहना है कि इन चुनावों ने साबित कर दिया है कि जगमोहन डालमिया की अब भी पश्चिम बंगाल के क्रिकेट क्लबों पर पकड़ बरक़रार है. ग़ौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख रहे डालमिया बीते 14 वर्षों से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष पद पर हैं. बीसीसीआई में पराजय के बाद उन्हें अनियमितता के आरोपों का जवाब देना पड़ रहा है और मुक़दमों का सामना करना पड़ रहा है. बीसीसीआई ने जगमोहन डालमिया के बोर्ड की सभी बैठकों में भाग लेने पर रोक लगा दी है और उनके ख़िलाफ़ वित्तीय अनियमितता की जाँच जारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें डालमिया को अपने घर में ही चुनौती21 जून, 2006 | खेल बोर्ड ने डालमिया को 'निलंबित' किया11 अप्रैल, 2006 | खेल 'माफ़ी नहीं माँगी तो अदालत जाऊँगा'06 मार्च, 2006 | खेल 'अनियमितताओं' पर डालमिया से सवाल21 फ़रवरी, 2006 | खेल जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल डूंगरपुर ने उठाई डालमिया पर उँगली26 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड का मामला सुप्रीम कोर्ट में26 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड का चुनाव राजनीति में उलझा22 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||