|
कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबों में तेज़ बारिश के चलते भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को संभावित पहला एकदिवसीय मैच भी रद्द करना पड़ा है. तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में से अब केवल दो मैंचों का खेल होना है. इनमें से एक रविवार को जबकि दूसरा 22 अगस्त को खेला जाना है. इससे पहले शुक्रवार को 22 गेंदों का मैच खेला जा सका था. भारत ने टॉस जीतकर बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए थे जिनमें से नौ राहुल द्रविड़ ने और दो रन सचिन ने बनाए थे. कल रात और फिर आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण मैच शुरुआत में कुछ देर के लिए टाल दिया गया पर बाद में इसे रोकना पड़ा. शुक्रवार को भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. मैच की शुरुआत कप्तान राहुल द्रविड़ और लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सचिन तेंदुलकर ने की. जब चौथे ओवर का खेल चल रहा था, तो अंपायरों ने ख़राब रोशनी के कारण मैच रोकने का फ़ैसला किया. सुरक्षा पहले श्रीलंका में त्रिकोणीय प्रतियोगिता होनी थी और मेजबान श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के अलावा तीसरी टीम भारत की थी. 14 अगस्त को इस त्रिकोणीय प्रतियोगिता का पहला मैच खेला जाना था, उसी दिन राजधानी कोलंबो में एक ज़बरदस्त धमाका हो गया. जिसमें सात लोग मारे गए. उसके बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से अपने को अलग कर लिया. लेकिन भारतीय टीम ने मैच खेलने का फ़ैसला किया. इस बाद त्रिकोणीय सिरीज़ की जगह भारत और श्रीलंका के बीच तीन एक दिवसीय मैच खेलने का फ़ैसला हुआ. भारतीय टीम: श्रीलंका की टीम: |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत श्रीलंका मैच बारिश के चलते टला16 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में नहीं खेलेगा दक्षिण अफ्रीका16 अगस्त, 2006 | खेल त्रिकोणीय सिरीज़ का पहला मैच रद्द15 अगस्त, 2006 | खेल बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया14 अगस्त, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक13 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||