BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 अगस्त, 2006 को 07:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रद्द
स्टेडियम
कोलंबो में तेज़ बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा है.
कोलंबों में तेज़ बारिश के चलते भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को संभावित पहला एकदिवसीय मैच भी रद्द करना पड़ा है.

तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में से अब केवल दो मैंचों का खेल होना है. इनमें से एक रविवार को जबकि दूसरा 22 अगस्त को खेला जाना है.

इससे पहले शुक्रवार को 22 गेंदों का मैच खेला जा सका था. भारत ने टॉस जीतकर बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए थे जिनमें से नौ राहुल द्रविड़ ने और दो रन सचिन ने बनाए थे.

कल रात और फिर आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण मैच शुरुआत में कुछ देर के लिए टाल दिया गया पर बाद में इसे रोकना पड़ा.

शुक्रवार को भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

मैच की शुरुआत कप्तान राहुल द्रविड़ और लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सचिन तेंदुलकर ने की. जब चौथे ओवर का खेल चल रहा था, तो अंपायरों ने ख़राब रोशनी के कारण मैच रोकने का फ़ैसला किया.

सुरक्षा

पहले श्रीलंका में त्रिकोणीय प्रतियोगिता होनी थी और मेजबान श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के अलावा तीसरी टीम भारत की थी.

14 अगस्त को इस त्रिकोणीय प्रतियोगिता का पहला मैच खेला जाना था, उसी दिन राजधानी कोलंबो में एक ज़बरदस्त धमाका हो गया. जिसमें सात लोग मारे गए.

उसके बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से अपने को अलग कर लिया.

लेकिन भारतीय टीम ने मैच खेलने का फ़ैसला किया. इस बाद त्रिकोणीय सिरीज़ की जगह भारत और श्रीलंका के बीच तीन एक दिवसीय मैच खेलने का फ़ैसला हुआ.

भारतीय टीम:
राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रमेश पवार, अजित अगरकर, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह और मुनाफ़ पटेल.

श्रीलंका की टीम:
महेला जयवर्धने (कप्तान), कुमार संगकारा (उप कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, चमारा कपुगेदरा, फ़रवीज़ महारूफ़, चमिंडा वास, दिलहारा फ़र्नांडो, मुथैया मुरलीधरन और लसिथ मलिंगा.

सचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का परिचय.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>