|
बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेजबान श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया है. लेकिन अब यह मैच मंगलवार को खेला जाएगा. मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि बारिश के कारण कहीं पूरी प्रतियोगिता न प्रभावित हो. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर मैच के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है. इस बीच राजधानी कोलंबो में ज़बरदस्त धमाका भी हुआ. जिसमें सात लोग मारे गए. भारतीय टीम जिस होटल में रुकी हुई है, उससे कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही ये धमाका हुआ. पास में ही एक अन्य होटल में दक्षिण अफ़्रीका की टीम भी रुकी हुई है. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला पहला मैच दिन-रात का था. लेकिन सोमवार को कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है. आशंका पिछले पाँच दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश के कारण पहले ही मैदान गीला था और ग्राउंड स्टॉफ़ को इसे सूखाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. अंपायर बिली बॉवडन और अशोका डी सिल्वा ने पिच का निरीक्षण करने के बाद कहा कि मैच में देरी हो सकती है. लेकिन दूसरी बार वे पिच का निरीक्षण करने जाने ही वाले थे कि भारी बारिश शुरू हो गई. मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने मैच रद्द करने की घोषणा की और कहा कि सोमवार को मैच होना संभव नहीं. लेकिन मंगलवार को भी मैच हो पाएगा या नहीं- यह भी इंद्र देवता पर निर्भर करता है. इस प्रतियोगिता की तीसरी टीम भारत की है. कोलंबो में मौजूद भारतीय टीम को भी अभ्यास के लिए जाना था लेकिन बारिश के कारण उन्हें भी अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. भारत का पहला मैच मेजबान श्रीलंका से 16 अगस्त हो है. जबकि फ़ाइनल मैच 29 अगस्त को खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पहले मैच में एंटिनी का खेलना तय नहीं13 अगस्त, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक13 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़11 अगस्त, 2006 | खेल सौरभ गांगुली संभावितों की सूची में09 अगस्त, 2006 | खेल सचिन पूरी तरह फ़िट हैं - ग्लोस्टर08 अगस्त, 2006 | खेल अमला पर की टिप्पणी जोंस को भारी पड़ी08 अगस्त, 2006 | खेल विदेशी खिलाड़ियों में भारत की रुचि07 अगस्त, 2006 | खेल भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया06 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||