|
भारत श्रीलंका मैच बारिश के चलते टला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में होने वाले त्रिकोणीय क्रिकेट मुक़ाबले का पहला मैच बुधवार को भी नहीं खेला जा सका. भारी बारिश के कारण भारत और मेज़बान टीम के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया. सोमवार को बारिश की वजह से श्रीलंका-दक्षिण अफ़्रीका के बीच सिरीज़ का पहला मैच नहीं हो सका था. जबकि मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम की सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया था. अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि भारत और श्रीलंका के बीच मुक़ाबला गुरूवार को हो सकता है, बशर्ते मौसम ठीक हो. भारत और श्रीलंका का मुक़ाबला कोलंबो में होने वाला था और यह डे-नाइट मैच सिरीज़ का पहला मैच होता. दक्षिण अफ्रीका की टीम के मैनेजर ने कहा है कि सुरक्षा स्थिति का पूरी तरह जायज़ा लेने के बाद ही उनकी टीम तय करेगी कि वह सिरीज़ में भाग लेगी या नहीं. इस सिरीज़ में तीनों टीमों को एक-दूसरे के ख़िलाफ़ तीन-तीन मैच खेलने हैं और सबसे अधिक मैच जीतने वाली दो टीमें 2 सितंबर को फ़ाइनल में भिड़ेंगीं. मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है और सिरीज़ का फ़ाइनल 2 सितंबर को खेला जाएगा जो कि पहले 29 अगस्त को खेला जाना था. भारतीय टीम के साथ श्रीलंका गए क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी के साथ बातचीत में भारतीय टीम की सुरक्षा की स्थिति पर संतोष प्रकट किया था. श्रीलंका में मंगलवार को राजधानी कोलंबो में एक बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद से सुरक्षा की स्थिति को गंभीर चिंता प्रकट की जा रही है, यह धमाका जहाँ हुआ था वह जगह उस होटल से बहुत दूर नहीं हैं जहाँ भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ठहरे थे. श्रीलंका की सरकार ने क्रिकेट खिलाड़ियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की बात दोहराई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया14 अगस्त, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक13 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़11 अगस्त, 2006 | खेल सौरभ गांगुली संभावितों की सूची में09 अगस्त, 2006 | खेल सचिन पूरी तरह फ़िट हैं - ग्लोस्टर08 अगस्त, 2006 | खेल अमला पर की टिप्पणी जोंस को भारी पड़ी08 अगस्त, 2006 | खेल विदेशी खिलाड़ियों में भारत की रुचि07 अगस्त, 2006 | खेल भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया06 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||