|
त्रिकोणीय सिरीज़ का पहला मैच रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेज़बान टीम श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मंगलवार को होने वाला वनडे क्रिकेट मैच पहले ही रद्द कर दिया है. दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड के ब्रायन बीसन ने कहा है कि वे इस बात की गारंटी चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा है, "अगर मुझे सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती तो मुझे श्रीलंका में होने वाली सिरीज़ से पीछे हटने में ज़रा भी संकोच नहीं होगा." सोमवार को राजधानी कोलंबो में हुए बम धमाके के बाद अब इस सिरीज़ पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कोलंबो में सोमवार को ज़बरदस्त बम धमाका हुआ था जिसमें सात लोग मारे गए थे. यह धमाका उस होटल के काफ़ी निकट हुआ था जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम ठहरी है. भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच शुरू होने जा रही त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ का मंगलवार को पहला मैच था. सुरक्षा को लेकर चिंता
वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख दिलीप मेंडिस ने कहा है कि दक्षिण अफ़्रीका का दल अपने देश के विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है ताकि सिरीज़ के बारे में अंतिम फ़ैसला किया जा सके. दिलीप मेंडिस ने कहा कि दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पहला मैच सोमवार को होना था लेकिन बारिश के चलते इसे रद्द करना पड़ा था. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने भारतीय और दक्षिण अफ़्रीकी टीम के मैनेजरों, कोचों और सुरक्षा सलाहकारों से आपात बैठक की थी. बैठक में सुरक्षा के मामले पर भरोसा दिलाया गया था. लेकिन सोमवार रात को दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने की बात उठाई है. दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के फ़ैसले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मुहर लगवानी होगी ताकि उन पर कोई जुर्माना न लगे. हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर दक्षिण अफ़्रीका की टीम वापस चली भी जाती है, तो भी वो भारत के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए तैयार है. ये पहली बार नहीं है जब श्रीलंका में किसी क्रिकेट सिरीज़ में ऐसा हुआ है. 1987 में न्यूज़ीलैंट की क्रिकेट टीम अपना श्रीलंका दौरा बीच में छोड़ कर वापस चली गई थी. इसके बाद 1993 में भी श्रीलंका में न्यूज़ीलैंड टीम के होटल के बाहर एक आत्मघाती हमले के बाद टीम वापस चली गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया14 अगस्त, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक13 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़11 अगस्त, 2006 | खेल सौरभ गांगुली संभावितों की सूची में09 अगस्त, 2006 | खेल सचिन पूरी तरह फ़िट हैं - ग्लोस्टर08 अगस्त, 2006 | खेल अमला पर की टिप्पणी जोंस को भारी पड़ी08 अगस्त, 2006 | खेल विदेशी खिलाड़ियों में भारत की रुचि07 अगस्त, 2006 | खेल भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया06 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||