BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 अगस्त, 2006 को 04:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार
स्टेडियम
कोलंबो में तेज़ बारिश के कारण पिछले मैच को रद्द करना पड़ा था.
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाने वाला दूसरा एक दिवसीय मैच भी बारिश के कारण नहीं हो पाया है. पहला वनडे भी बारिश के कार नहीं खेला गया था.

अब दूसरा एक दिवसीय मैच सोमवार को खेला जाएगा. लेकिन यह भी मौसम पर ही निर्भर है.

बारिश के कारण पूरी सिरीज़ का एक भी मैच नहीं खेला जा सका है. सुरक्षा कारणों से दक्षिण अफ़्रीकी टीम से चले जाने के बाद त्रिकोणीय सिरीज़ भारत और श्रीलंका के बीच एक दिवसीय सिरीज़ बन कर रह गई थी.

लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खेला जा सका है. पहला वनडे 18 अगस्त को खेला जाना था. मैच देर से शुरू तो हुआ लेकिन 22 गेंद खेले जाने के बाद ही बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया.

शनिवार को हालात ऐसे नहीं थे कि मैच शुरू हो पाता. इसलिए पहला वनडे मैच रद्द कर दिया गया. रविवार को भी बारिश रुक-रुक कर होती रही.

अंपायरों ने कई बार पिच का निरीक्षण किया लेकिन हालात नहीं सुधरे और आख़िरकार मैच रद्द कर दिया गया. अब यह मैच सोमवार को खेला जाएगा.

पिछला मैच

शुक्रवार के मैच में भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

मैच की शुरुआत राहुल द्रविड़ और लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सचिन तेंदुलकर ने की थी. भारत ने टॉस जीतकर बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए थे जिनमें से नौ राहुल द्रविड़ ने और दो रन सचिन ने बनाए थे.

जब चौथे ओवर का खेल चल रहा था, तो अंपायरों ने ख़राब रोशनी के कारण मैच रोकने का फ़ैसला किया. इस मैच में 22 गेंदों का खेल खेला जा सका था.

मौसम के मिज़ाज में कोई सुधार नहीं आने पर मैच को शनिवार के लिए टालना पड़ा था.

हालांकि शनिवार को सुबह तक बारिश होती रही और आखिरकार मैच शुरुआत में कुछ देर के लिए टाल दिया गया पर बाद में इसे रोकना पड़ा.

सुरक्षा

पहले श्रीलंका में त्रिकोणीय प्रतियोगिता होनी थी और मेजबान श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के अलावा तीसरी टीम भारत की थी.

14 अगस्त को इस त्रिकोणीय प्रतियोगिता का पहला मैच खेला जाना था, उसी दिन राजधानी कोलंबो में एक ज़बरदस्त धमाका हो गया. जिसमें सात लोग मारे गए.

उसके बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से अपने को अलग कर लिया.

लेकिन भारतीय टीम ने मैच खेलने का फ़ैसला किया. इस बाद त्रिकोणीय सिरीज़ की जगह भारत और श्रीलंका के बीच तीन एक दिवसीय मैच खेलने का फ़ैसला हुआ.

भारतीय टीम:
राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, रमेश पवार, मुनाफ़ पटेल, अजित अगरकर और रुद्र प्रताप सिंह.

श्रीलंका की टीम:
महेला जयवर्धने (कप्तान), कुमार संगकारा (उप कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, चमारा कपुगेदरा, फ़रवीज़ महारूफ़, चमिंडा वास, दिलहारा फ़र्नांडो, मुथैया मुरलीधरन, लसिथ मलिंगा, मलिंगा बंडारा, सनत जयसूर्या, प्रसन्ना जयवर्धने, रुचिरा परेरा, उपुल थरंगा और मर्वन अटापट्टू.

सचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का परिचय.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>