|
शोएब को वनडे टीम में जगह मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सिरीज़ और 20-20 मैचों के लिए टीम में जगह मिल गई है. इसके अलावा बल्लेबाज़ शाहिद यूसुफ़ और ऑल राउंडर शोएब मलिक को भी पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है. रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर पिछले कई महीनों से घुटने की चोट और पीठ के दर्द से जूझ रहे थे. शोएब अख़्तर वनडे क्रिकेट मैचों में 199 विकेटें ले चुके हैं और 200 विकेट पूरे करने की दहलीज़ पर है. वे अब तक 129 मैच खेल चुके हैं और चार बार एक मैच में पाँच विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले नौ मैचों में अख़्तर ने 17 विकेट लिए हैं. 20-20 मैच इंग्लैंड में ब्रिस्टल में 28 अगस्त से होगा जबकि एक दिवसीय सिरीज़ कार्डिफ़ में दो दिन बाद शुरू होगी. पिछले कुछ समय से वनडे मुकाबलों में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. श्रीलंका ने हाल ही में इंग्लैंड को 5-0 से हराया था जबकि इससे पहले पाकिस्तान को हाथों इंग्लैंड 3-2 से हार गया था. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हो रही टेस्ट सिरीज़ के बाद पाकिस्तानी टीम के फ़ैसल इक़बाल, शाहिद नज़ीर और मोहम्मद समी वापस लौट जाएँगे |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार20 अगस्त, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक19 अगस्त, 2006 | खेल टेस्ट टीम में मुश्ताक़ की वापसी का संकेत16 जून, 2006 | खेल बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे02 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||