BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेस्ट टीम में मुश्ताक़ की वापसी का संकेत
मुश्ताक़ अहमद
मुश्ताक़ काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं
पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने संकेत दिया है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आगामी सिरीज़ में वरिष्ठ स्पिनर मुश्ताक़ अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है.

हालाँकि इंग्लैंड का दौरा करने वाली 16 सदस्यीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है. मुश्ताक़ ने 2003 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

लेकिन इंग्लिश काउंटी में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए मुश्ताक़ ने शानदार प्रदर्शन किया है और बड़ी संख्या में विकेट भी चटकाए हैं.

पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम ने कहा, "इंग्लैंड के मौसम में मुश्ताक़ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उनका अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकता है."

असर

उन्होंने कहा कि शोएब अख़्तर और राणा नवीद के घायल होने के कारण तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण पर असर पड़ेगा इसलिए मुश्ताक़ की गेंदबाज़ी से हम आक्रमण में संतुलन ला सकते हैं.

शोएब अख़्तर एड़ी की चोट के कारण परेशान हैं और उन्हें टेस्ट टीम से अलग रखा गया है. शोएब की चोट के बारे में इंज़माम ने कहा, "हमने डॉक्टरों से कहा है कि वे शोएब की एड़ी का फिर एक्स-रे करें."

इंज़माम ने कहा कि अगर शोएब गेंदबाज़ी कर सकते हैं तो उन्हें टीम के साथ ले जाने पर विचार होगा. भले ही उन्हें पहला टेस्ट न खेलना पड़े.

इस बीच राणा नवीद की रिपोर्ट का भी इंतज़ार हो रहा है. अगर उन्हें सर्जरी की आवश्यकता पड़ी तो वे पूरी टेस्ट सिरीज़ में नहीं खेल पाएँगे. इस बीच युवा गेंदबाज़ समीउल्ला नियाज़ी और वसीम ख़ान को प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया है.

पाकिस्तान को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनी है. पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 13 जुलाई से खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत और पाक आमने-सामने
17 अप्रैल, 2006 | खेल
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>