|
टेस्ट टीम में मुश्ताक़ की वापसी का संकेत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने संकेत दिया है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आगामी सिरीज़ में वरिष्ठ स्पिनर मुश्ताक़ अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है. हालाँकि इंग्लैंड का दौरा करने वाली 16 सदस्यीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है. मुश्ताक़ ने 2003 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. लेकिन इंग्लिश काउंटी में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए मुश्ताक़ ने शानदार प्रदर्शन किया है और बड़ी संख्या में विकेट भी चटकाए हैं. पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम ने कहा, "इंग्लैंड के मौसम में मुश्ताक़ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उनका अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकता है." असर उन्होंने कहा कि शोएब अख़्तर और राणा नवीद के घायल होने के कारण तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण पर असर पड़ेगा इसलिए मुश्ताक़ की गेंदबाज़ी से हम आक्रमण में संतुलन ला सकते हैं. शोएब अख़्तर एड़ी की चोट के कारण परेशान हैं और उन्हें टेस्ट टीम से अलग रखा गया है. शोएब की चोट के बारे में इंज़माम ने कहा, "हमने डॉक्टरों से कहा है कि वे शोएब की एड़ी का फिर एक्स-रे करें." इंज़माम ने कहा कि अगर शोएब गेंदबाज़ी कर सकते हैं तो उन्हें टीम के साथ ले जाने पर विचार होगा. भले ही उन्हें पहला टेस्ट न खेलना पड़े. इस बीच राणा नवीद की रिपोर्ट का भी इंतज़ार हो रहा है. अगर उन्हें सर्जरी की आवश्यकता पड़ी तो वे पूरी टेस्ट सिरीज़ में नहीं खेल पाएँगे. इस बीच युवा गेंदबाज़ समीउल्ला नियाज़ी और वसीम ख़ान को प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया है. पाकिस्तान को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनी है. पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 13 जुलाई से खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट खेलने को राज़ी हो गए अफ़रीदी 27 अप्रैल, 2006 | खेल 'बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव से फ़ायदा'25 अप्रैल, 2006 | खेल अज़हर पुराने रंग में दिखे, सीनियर जीते24 अप्रैल, 2006 | खेल पाकिस्तान ने भारत को हराया18 अप्रैल, 2006 | खेल भारत और पाक आमने-सामने17 अप्रैल, 2006 | खेल कराची में भी भारत की ही विजय19 फ़रवरी, 2006 | खेल भारतीय टीम में आत्मविश्वास लौटा है19 फ़रवरी, 2006 | खेल नए लड़कों ने दिलाई जीतः द्रविड़17 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||