|
अज़हर पुराने रंग में दिखे, सीनियर जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सीनियर्स ने पाकिस्तान सीनियर्स के ख़िलाफ़ कराची में हुए पहले मैच में तीन विकेट से शानदार जीत हासिल की है. भारतीय सीनियर्स की इस जीत में प्रमुख भूमिका निभाई मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने. अज़हर ने 82 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया. भारतीय सीनियर्स को पाकिस्तान सीनियर्स के ख़िलाफ़ चार मैच खेलने हैं. पाकिस्तान सीनियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 40 ओवर में पाँच विकेट पर 251 रन बनाए. पाकिस्तान सीनियर्स की ओर से आमिर सोहैल ने 64 और आज़म ख़ान ने 71 रनों की पारी खेली.
रईस अहमद ने 26 गेंद पर 38 रन बनाए. जबकि मंसूर अख़्तर ने 33 गेंद पर 35 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से संजीव शर्मा ने दो विकेट लिए. भारत की ओर से शानदार पारी खेली टीम की कप्तानी कर रहे मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने. अज़हर अपने पुराने रंग में दिखे और अपने शानदार स्ट्रोक से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अज़हरुद्दीन ने 78 गेंदों का सामना किया और 82 रन बनाए. जिनमें आठ चौक्के और एक छक्का शामिल था. अमरजीत सिंह के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. अमरजीत सिंह ने 43 रन बनाए. बाद में प्रवीण आमरे ने 21 गेंद पर 35 रन बनाए. जबकि नयन मोंगिया ने 13 गेंद पर 15 रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्लेमिंग पर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे खेत्रपाल08 नवंबर, 2004 | खेल बोए और गिब्स पर गारंटी चाहता है बोर्ड12 जुलाई, 2005 | खेल फ़्लेमिंग को हुई थी फ़िक्सिंग की पेशकश07 नवंबर, 2004 | खेल अदालत में हारे अज़हर 27 अगस्त, 2003 | खेल अज़हरुद्दीन ने की अपील10 जून, 2003 | खेल 'मैं अब क्रिकेट नहीं देखती' 05 फ़रवरी, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||