BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अगस्त, 2006 को 10:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान वन-डे सीरीज़ खेलेगा'
इंज़माम
इंज़माम के ख़िलाफ़ सुनवाई की तारीख दो सितंबर को तय की जाएगी
ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर के इस्तीफ़े की पेशकश की बात सामने आने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि वह इंग्लैंड के साथ वन-डे सीरीज़ खेलने को तैयार है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने कहा है कि उनकी टीम क़रार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पाकिस्तान सोमवार को इंग्लैंड के साथ ब्रिस्टल में 20-20 मैच खेलेगा और उसके बाद दोनों देशों के बीच पाँच वन-डे मैच खेले जाएंगे.

ग़ौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने शुक्रवार को कहा था कि ओवल टेस्ट के दौरान विवादों में घिरे अंपायर डेरेल हेयर ने ई-मेल भेजकर इस्तीफ़े की पेशकश की थी और इसके लिए पाँच लाख डॉलर मांगे थे.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने लंदन में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए यह भी स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक़ के ख़िलाफ़ सुनवाई अब सितंबर में होगी जिसकी तारीख़ का ऐलान दो सितंबर को आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद किया जाएगा.

 यह अच्छी बात है कि दो सितंबर को कार्यकारी बोर्ड की बैठक हो रही है. हमें इस बैठक में अपनी बात रखने का मौक़ा मिलेगा
शहरयार ख़ान, अध्यक्ष, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि आईसीसी को भेजा गया हेयर का ई-मेल उनके लिए एक नैतिक जीत है.

शहरयार ख़ान ने कहा, "यह अच्छी बात है कि दो सितंबर को कार्यकारी बोर्ड की बैठक हो रही है. हमें इस बैठक में अपनी बात रखने का मौक़ा मिलेगा."

उन्होंने इसका भी स्वागत किया कि वन-डे सीरीज़ के बीच में इंज़माम के ख़िलाफ़ सुनवाई नहीं होगी.

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर और पूर्व क्रिकेटर ज़हीर अब्बास ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान की स्थिति मज़बूत हुई है.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार की सुबह ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वन-डे सीरीज़ में खेलने का फ़ैसला कर लिया था.

घटनाक्रम

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन गेंद से छेड़छाड़ के मामले पर विवाद पैदा हो गया था.

अंपायर डेरेल हेयर
आईसीसी ने बताया है कि डेरेल ने इस्तीफ़े की पेशकश की थी.

अंपायर डेरेल हेयर ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के बीच इंग्लैंड को पाँच पेनल्टी रन दिए थे और 56 ओवर पुरानी गेंद बदल दी थी लेकिन पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई और चायकाल के बाद वे क़रीब 45 मिनट तक मैदान पर नहीं आए.

इस कारण अंपायर मैदान से चले गए. जब बाद में पाकिस्तान की टीम मैदान पर पहुँची तो अंपायरों ने मैदान पर आने से इनकार कर दिया.

इसके बाद इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया और पाँचवें दिन का खेल रद्द कर दिया गया.

बाद में आईसीसी ने कप्तान होने के नाते इंज़माम-उल-हक़ पर गेंद से छेड़छाड़ और क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप लगाया.

इंजमाम पर आरोप लगाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दे दिया था कि इंज़माम के ख़िलाफ़ अगर पाबंदी लगी तो वन-डे सीरीज़ के भविष्य पर सवाल उठ सकते हैं.

डेरेल हेयरहेयर के साथ है विवाद
लगता है ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर और विवाद हमेशा साथ चलते हैं.
गेंद से छेड़छाड़...
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच गेंद से छेड़छाड़ विवाद के कारण टेस्ट ख़त्म किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>