|
'पाकिस्तान पर और आरोप लग सकते हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य अधिकारी मैल्कम स्पीड का कहना है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ और आरोप लग सकते हैं. पाकिस्तानी टीम ने गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगने के बाद मैच खेलने से इनकार कर दिया जिसके बाद इंग्लैंड को विजयी घोषित कर दिया गया. इस तरह इंग्लैंड ने पाकिस्तान से सीरिज़ 3-0 से जीत ली है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम को इस तरह विजयी घोषित किया गया है. मैल्कम स्पीड ने कहा, "अंपायरों की एक बैठक होने जा रही है जिसमें चर्चा की जाएगी कि और आरोप लगाए जाएँ या नहीं, ऐसा संभव है कि एक से अधिक आरोप लगाए जाएँ." बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़ से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है. पाकिस्तान की टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद पाकिस्तानी टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया. अंपायरों की तरफ़ से लगाए गए इस आरोप को लेकर पाकिस्तान में काफ़ी रोष है. एक पाकिस्तानी अख़बार में टीम के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान ने तो ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर की तुलना हिटलर से कर डाली है. इसी लेख में इमरान ख़ान ने लिखा है कि अंपायर के हास्यास्पद फ़ैसले का विरोध करके टीम ने सही काम किया है. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि डेरेल हेयर एक अनुभवी और सख़्त अंपायर हैं लेकिन दक्षिण एशियाई क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी छवि अच्छी नहीं रही है. डेरेल हेयर ही वो अंपायर हैं जो मुथैया मुरलीधरन और हरभजन सिंह के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार20 अगस्त, 2006 | खेल कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रद्द19 अगस्त, 2006 | खेल फिर बारिश की भेंट चढ़ा मैच18 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में नहीं खेलेगा दक्षिण अफ्रीका16 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़11 अगस्त, 2006 | खेल सौरभ गांगुली संभावितों की सूची में09 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||