BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 अगस्त, 2006 को 20:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेयर का पक्षपात से इनकार
इंजमाम
गेंद से छेड़ख़ानी करने का आरोप लगने के बाद इंजमाम की टीम पैवेलियन लौट गई
विवादों के घेरे में आए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर ने एशियाई क्रिकेट टीमों के साथ भेदभाव बरतने के आरोपों का खंडन किया है.

इंग्लैंड के दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम को ओवल टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी करने का दोषी करार देने के बाद ख़ासा विवाद हुआ था.

पाकिस्तानी टीम ने मैच के चौथे दिन हुई इस घटना के बाद खेलने से मना कर दिया. हालाँकि जब पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हुए तो अंपायरों ने मैदान पर जाने से मना कर दिया.

अंत में अंपायरों ने मैच का फ़ैसला इंग्लैंड के पक्ष मे कर दिया.

हेयर की दलील

डेरेल हेयर ने इस बात को ग़लत बताया कि पहले भी एशियाई देशों के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं रहा है.

उन्होंने कहा, "मुझे जानने वाले लोगों को पता है कि मैं बिना सोचे समझे कोई कार्रवाई नहीं करता."

डेरेल हेयर ने कहा, "मैंने उपमहाद्वीप (भारतीय उपमहाद्वीप) में भी काफी अंपायरिंग की है. आईसीसी मुझे जो भी काम देता है मैं उसे अपनी पूरी क्षमता से पूरा करने की कोशिश करता हूँ."

हेयर ने ब्रिसबेन के 'कुरियर मेल' से कहा, "मैं अपने फ़ैसले पर अटल हूँ. अग़र किसी भी जाँच से मैं ग़लत ठहराया जाता हूँ तो उसे भी स्वीकार करने के लिए तैयार हूँ."

ओवल के विवादास्पद मैच पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने बीबीसी से कहा कि हेयर का एशियाई देशों के साथ रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है.

इस बीच पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक़ ने कहा है कि उन पर लगे क्रिकेट को बदनाम करने के आरोप के बावजूद उन्हें किसी तरह का मलाल नहीं है.

इंजमाम ने डेली एक्सप्रेस अखबार को बताया, "रविवार रात मैं चैन से सोया क्योंकि मैं जानता हूँ कि मैंने कुछ गलत नहीं किया".

अंपायरों के निर्णय पर विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी इंज़माम की अगुआई में ड्रेसिंग रूम में देर तक बैठे रहे थे. अंपायरों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है.

इंजमाम ने चेतावनी दी कि अगर हमें बेईमान कहा जाएगा तो हमारे लिए खेलना मुश्किल होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>