BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 अगस्त, 2006 को 12:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंज़माम को कोई मलाल नहीं
इंज़माम उल हक़ अंपायर के फ़ैसले से ख़ासे नाराज़ हैं
पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा है कि उन पर लगे क्रिकेट को बदनाम करने के आरोप के बावजूद उन्हें किसी तरह का मलाल नहीं है.

इंजमाम ने डेली एक्सप्रेस अखबार को बताया, "रविवार रात मैं चैन से सोया क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने कुछ गलत नहीं किया".

अंपायरों के निर्णय पर विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी इंज़माम की अगुआई में ड्रेसिंग रूम में देर तक बैठे रहे थे. अंपायरों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है.

इंजमाम ने चेतावनी दी कि अगर हमें बेईमान कहा जाएगा तो हमारे लिए खेलना मुश्किल होगा.

113 टेस्ट खेल चुके इंज़माम पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप है और शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी.

 रविवार रात मैं चैन से सोया क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने कुछ गलत नहीं किया
इंज़माम उल हक़

क्रिकेट कोड के तहत पूरी टीम के व्यवहार के लिए कप्तान होने के नाते इंज़माम ही जिम्मेदार हैं.

इंज़माम ने कहा, "मुझे तो सारी बात तब पता चली जब डैरेल हेयर ने गेंद बदलने का फैसला किया. उन्होंने गलती करने वाले गेंदबाज का नाम तक नहीं बताया....और गेंद बदलते समय उन्होंने किसी तरह के सबूत नहीं दिए."

इंजमाम का यह भी कहना था, "डैरेल ने मुझे गेंद तक नहीं दिखाई और रेफ़री से बात करने को कहा. मैंने कहा कि ये मेरा अधिकार है लेकिन डैरेल नहीं माने. उस समय गेंद ज्यादा पुरानी नहीं हुई थी."

जब चौथे दिन के खेल के दौरान चाय ब्रेक के बाद पाकिस्तानी टीम मैदान में नहीं आई तो मैच में इंग्लैंड को विजयी घोषित कर दिया गया और मेजबान टीम ने सिरीज़ 3-0 से जीत ली.

इस पर इंजमाम का कहना था, "जब समस्या खड़ी हुई उस समय हमारे मैच जीतने की संभावना 70 प्रतिशत थी लेकिन मैं मैदान में वापस लौटकर अपनी टीम और पाकिस्तान की तौहीन नहीं करना चाहता था."

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के मुख्य मैच रेफ़री रंजन मदुगले शुक्रवार को मामले की सुनवाई करेंगें. इसी सुनवाई पर बाकी के दौरे का भविष्य टिका हुआ है.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने दौरा जारी रखने की इच्छा जताई है लेकिन कोच बॉब वूल्मर के अनुसार यदि इस मामले में इंजमाम को दोषी ठहराया जाता है तो दौरा जारी रखने के निर्णय को बदला जा सकता है.

डेरेल हेयरहेयर के साथ है विवाद
लगता है ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर और विवाद हमेशा साथ चलते हैं.
गेंद से छेड़छाड़...
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच गेंद से छेड़छाड़ विवाद के कारण टेस्ट ख़त्म किया.
ओवल में जो हुआ
ओवल टेस्ट मैच के दौरान हुए विवाद पर अपनी राय हमें लिख भेजिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>