BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 अगस्त, 2006 को 16:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विवाद के बाद इंग्लैंड विजयी घोषित
अंपायर और इंज़माम
पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम इससे नाराज़ थे
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ का विवाद इतना तूल पकड़ा कि उसे ख़त्म कर देना पड़ा और मैच का फ़ैसला इंग्लैंड के पक्ष में घोषित कर दिया गया.

इस तरह इंग्लैंड ने पाकिस्तान से सीरिज़ 3-0 से जीत ली है.

विवाद की शुरुआत तब हुई जब रविवार को गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगने के बाद और इंग्लैंड को पाँच अतिरिक्त देने पर पाकिस्तानी टीम चायकाल के बाद मैदान पर नहीं पहुँची.

इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी इयन बेल और पॉल कॉलिंगवुड की जोड़ी चायकाल के बाद मैदान पर जाने के लिए तैयार थी और वे पाकिस्तान की टीम का मैदान पर इंतज़ार करते रहे.

बातचीत के बाद पाकिस्तान की टीम जब खेलने को तैयार हुई तो अंपायर डेरेल हेयर और बिली डॉक्टरोव मैदान पर नहीं आए.

अधिकारियों ने इस विवाद को सुलझाने के लिए घंटों कोशिश की और अंत में मैच का फ़ैसला इंग्लैंड के पक्ष में सुना दिया गया.

 चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू करने को लेकर लंबी बातचीत के बाद यह तय हुआ कि पाँचवें दिन का खेल नहीं होगा. इसलिए चौथा टेस्ट समाप्त माना जा रहा है और इसका फ़ैसला इंग्लैंड के पक्ष में रहा
साझा बयान

इस विवाद के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने बीबीसी से बातचीत में कहा था, "हमने सिर्फ़ इतना कहा था कि हम कुछ क्षणों के लिए अंदर रहना चाहते हैं और उसके बाद खेलने जाएँगे. हम खेलना चाहते हैं लेकिन अंपायर नहीं चाहते."

लेकिन बाद में आईसीसी, इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा गया था,'' चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू करने को लेकर लंबी बातचीत के बाद यह तय हुआ कि पाँचवें दिन का खेल नहीं होगा. इसलिए चौथा टेस्ट समाप्त माना जा रहा है और इसका फ़ैसला इंग्लैंड के पक्ष में रहा.''

विवाद

दरअसल सारा मामला उस समय शुरू हुआ जब मैदान पर मौजूद अंपायरों डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए पाकिस्तान को पेनल्टी लगाया और इंग्लैंड को पाँच रन दे दिए.

 हमने सिर्फ़ इतना कहा था कि हम कुछ क्षणों के लिए अंदर रहना चाहते हैं और उसके बाद खेलने जाएँगे. हम खेलना चाहते हैं लेकिन अंपायर नहीं चाहते
शहरयार खान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष

साथ ही उस गेंद को बदल दिया गया. अंपायरों का मानना था कि गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई है. ये घटना उस समय एलेस्टर कुक के आउट होने के तुरंत बाद हुई.

कुक को उमर गुल ने अपनी रिवर्स स्विंग गेंद से चलता कर दिया था. उस समय इंग्लैंड का स्कोर था तीन विकेट पर 230 रन.

लेकिन इस सारे घटनाक्रम से पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ख़ुश नहीं थे. पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर ने भी तुरंत मैच रेफ़री माइक प्रॉक्टर से इसकी शिकायत की.

इस बीच चौथे अंपायर ट्रेवर जेस्टी पिच पर गेंद का बॉक्स लेकर पहुँचे. उस समय पिच पर मौजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ केविन पीटरसन और पॉल कॉलिंगवुड को गेंद चुनने का मौक़ा दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियम 42.3 के अनुसार, "अगर कोई भी फ़ील्डर गेंद के साथ छेड़छाड़ करता है तो अंपायर विरोधी टीम को पाँच रन दे सकते हैं."

इसके बाद विवाद ने तूल पकड़ा और गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगने के बाद पाकिस्तानी टीम चायकाल के बाद मैदान पर नहीं पहुँची. उसके बाद दोनों अंपायर मैदान पर नहीं पहुँचे और पाकिस्तानी टीम फिर मैदान से चली गई.

जब दिन का खेल आधिकारिक तौर पर ख़त्म हुआ तो इंग्लैंड चार विकेट गवाँकर 298 रन बना चुका था और वह पाकिस्तान से 33 रन पीछे था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>