|
'मुशर्रफ़ ने पाक टीम का समर्थन किया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए ओवल क्रिकेट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर विवाद जारी है. इस विवाद को लेकर पाकिस्तान में कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ख़बर है कि इस मुद्दे पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़ को टेलीफ़ोन किया है. रिपोर्टों के मुताबिक परवेज़ मुशर्रफ़ ने पाकिस्तानी टीम के उस फ़ैसले का समर्थन किया है जिसमें गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद क्रिकेट टीम ने तुरंत ओवल मैदान पर आने से इनकार कर दिया था. ये भी माना जा रहा है कि परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरल हेयर ने पाकिस्तान का अपमान किया है. इंग्लैंड के ओवल में रविवार को हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था और इंग्लैंड को विजयी घोषित कर दिया गया था. विवाद
पाकिस्तानी अख़बारों में ओवल टेस्ट मैच के विवाद की ख़बरें पहले पन्ने पर हैं. 129 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि टेस्ट मैच में किसी टीम को इस तरह विजेता घोषित किया गया. संवाददाताओं का कहना है कि डेरेन हेयर दक्षिण एशियाई क्रिकेट प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय नहीं है. 1995 में उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाज़ मुरलीधरन की गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल उठाए थे. पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान में हुए टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने इंज़माम उल हक़ को रन आउट करार दिया था और इस फ़ैसले को लेकर भी सवाल उठे थे. ओवल टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान ने एतराज़ जताया था कि डेरेन हेयर को अंपायर बनाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान पर और आरोप लग सकते हैं'21 अगस्त, 2006 | खेल विवाद के बाद इंग्लैंड विजयी घोषित20 अगस्त, 2006 | खेल शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार20 अगस्त, 2006 | खेल कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रद्द19 अगस्त, 2006 | खेल फिर बारिश की भेंट चढ़ा मैच18 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में नहीं खेलेगा दक्षिण अफ्रीका16 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़11 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||