|
हॉकी स्टार संदीप की हालत चिंताजनक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ़्लिकर विशेषज्ञ संदीप सिंह गोली लगने से बुरी तरह घायल हैं. अब वो जर्मनी में होने वाले विश्व कप में नहीं खेल पाएँगे. संदीप जर्मनी जाने वाली भारतीय दल में शामिल होने के लिए कालका-नई दिल्ली शताब्दि एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली आ रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के एक जवान के पिस्टल से चली गोली से वो घायल हो गए. समाचार एजेंसियों के मुताबिक चंडीगढ़ के पीजीआईएमआर अस्पताल में भर्ती संदीप की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हालाँकि तीन घंटे तक चली सर्जरी के बाद उनके पेट में लगी गोली निकाल दी गई है. विकल्प इस बीच भारतीय हॉकी फेडरेशन ने साफ किया है कि संदीप अब विश्व कप में नहीं खेल पाएँगे. आईएचएफ के मुख़्य प्रोटोकॉल अधिकारी सुरेश शर्मा ने पीटीआई को बताया कि उनका स्थान लेने के लिए तीन खिलाड़ियों, रघुनाथ, जुगराज सिंह और विक्रमजीत सिंह का चयन किया गया है. विश्व कप के लिए चयनित भारतीय टीम के कप्तान दिलीप तिर्की ने कहा है कि संदीप के घायल होने से टीम को गहरा झटका लगा है. उन्होंने कहा, "संदीप के साथ जो हुआ वो दुखद है. मैं उनके ज़ल्द फ़िट होने की कामना करता हूँ." | इससे जुड़ी ख़बरें हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम17 अगस्त, 2006 | खेल आइस हॉकी का 'तेंदुलकर'09 अगस्त, 2006 | खेल नीदरलैंड्स चैम्पियन, भारत तीसरे नंबर पर25 जून, 2006 | खेल भास्करन बने हॉकी टीम के नए कोच04 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||