BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

टीम में मामूली फेरबदल किया गया है
अगले महीने जर्मनी में होने वाली विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

अजलान शाह कप टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम में केवल दो परिवर्तन किए गए हैं.

एक ओर जहाँ अनुभवी मिड फील्डर इग्नेस तिर्की की टीम में वापसी हुई है, वहीं दूसरी ओर पोलैंड में हुए छह देशों के जूनियर टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी नितिन कुमार को टीम में शामिल किया गया है.

 बहुत दिनों बाद ये भारतीय टीम एक टीम की तरह खेल रही है और चूंकि हॉकी एक टीम गेम है इसलिए हमें खुशी है कि ये टीम एक स्टार टीम है. जिसमें स्टार खिलाड़ी भले न हों, टीम विश्व कप में अपनी छाप छोड़ सकती है
केपीएस गिल

इग्नेस तिर्की कई महीनों तक घायल रहने की वजह से टीम से बाहर थे. उन्होंने अजमेर सिंह की जगह ली है और नितिन कुमार विमल लकड़ा की जगह टीम में आए हैं जो घरेलू कारणों से टीम से बाहर रहे हैं.

भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष केपीएस गिल ने बीबीसी के साथ एक ख़ास बातचीत में कहा कि हालांकि टीम में ज़्यादातर पुराने चेहरे शामिल हैं फिर भी इस टीम से अच्छे प्रदर्शन की काफी उम्मीद है.

गिल ने कहा कि "बहुत दिनों बाद ये भारतीय टीम एक टीम की तरह खेल रही है और चूंकि हॉकी एक टीम गेम है इसलिए हमें खुशी है कि ये टीम एक स्टार टीम है. जिसमें स्टार खिलाड़ी भले न हों, टीम विश्व कप में अपनी छाप छोड़ सकती है."

पूर्व भारतीय कप्तान और ओलंपियन ज़फर इकब़ाल इस टीम के चयन से काफी खुश हैं.

बीबीसी के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों और मंजे हुए कप्तान दिलीप तिर्की के नेतृत्व वाली इस टीम से जर्मनी में चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

उनका कहना था कि विनय के आने से राइट हाफ फिर मजबूत हुआ है और अग्रिम पंक्ति में गगन अजीत सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी और हरि प्रसाद और तुषार खांडेकर जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी भारत के लिए जीत की उम्मीदें बढ़ा सकते हैं.

एड्रियन डीसूजा, भरत कुमार छेत्री, दिलीप तिर्की, संदीप सिंह, कंवलप्रीत सिंह, वीएस विनय, विक्रम पिल्लई, प्रबोध तिर्की, वीरेन रसकिन्हा, नितिन कुमार, इग्नेस तिर्की, गगन अजीत सिंह, तेजवीर सिंह, राजपाल सिंह, तुषार खांडेकर, शिवेंद्र सिंह, अर्जुन हलप्पा और हरि प्रसाद

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>