BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जून, 2006 को 11:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अज़लान शाह में भारत की ख़राब शुरुआत
भारत
भारत ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
क्वालांलपुर में चल रही अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-1 से हरा दिया है. ख़राब दौर से गुजर रही भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया.

अपने ख़िताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम चैम्पियन की तरह खेली और भारत के कमज़ोर खेल का अच्छा लाभ उठाया.

मैच में भारत को भी कई मौक़े मिले लेकिन उन्होंने इसे गँवा दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला गोल ट्रॉय एल्डर ने छठे मिनट में ही कर दिया.

11वें मिनट में मैट नेलर के गोल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. 22वें मिनट में तेजबीर सिंह ने गोल करके भारत को मैच में लाने की कोशिश की.

लेकिन दूसरे हाफ़ में ऑस्ट्रेलिया की टीम और ख़तरनाक साबित हुई. भारत की कमज़ोर रक्षा पंक्ति का लाभ उठाते हुए 41वें मिनट में मैट नेलर ने एक बार फिर अपनी टीम की ओर से गोल किया.

कमज़ोरी

62वें मिनट में ल्यूक डोएर्नर ने गोल करके भारत को शर्मनाक स्थिति में ला दिया. ऑस्ट्रेलिया के लगातार आक्रमण का भारत के पास कोई जवाब नहीं था. कुछ मौक़े मिले, तो उसे गोल में बदला नहीं जा सका.

शुरुआत में भी भारतीय रक्षा पंक्ति की कमज़ोरी उस समय उजागर हो गई, जब एल्डर और नेलर आसानी से मूव बनाते रहे और भारतीय खिलाड़ी उन पर नज़र नहीं रख पा रहे थे.

भारत को चौथे मिनट में ही गोल करने का अच्छा अवसर मिला था. जब अर्जुन हलप्पा गेंद लेकर आगे बढ़े थे. लेकिन वे गोल नहीं कर पाए.

भारत के पास उस समय अच्छा मौक़ा लगा जब फ़ाउल के कारण कप्तान ब्रेंट लीवरमोर को मैदान से बाहर कर दिया गया.

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ़ 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी. लेकिन भारत मैच में एकमात्र गोल ही कर पाया. प्रतियोगिता में भारत का अगला मैच सोमवार को मेजबान मलेशिया से है.

आठ देशों की इस प्रतियोगिता में भारत ग्रुप ए में है. जहाँ भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और दक्षिण कोरिया की टीमें हैं. ग्रुप बी में पाकिस्तान, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड और अर्जेंटीना की टीमें हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>