BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 दिसंबर, 2005 को 15:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत को अंतिम स्थान
संदीप सिंह
इसके पहले इसी प्रतियोगिता में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया था
हॉकी की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान के हाथों 4-3 से हारकर अंतिम स्थान पर रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 3-1 से हराकर 27वीं चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीत ली है. स्पेन तीसरे और जर्मनी चौथे स्थान पर रहा.

चेन्नई में मिली हार के कारण भारत अब अगले साल स्पेन में होनेवाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी नहीं खेल सकेगा.

भारत की जगह 28वीं चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अर्जेंटीना को खेलने का अवसर मिलेगा.

भारत इससे पहले भी दो बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अंतिम स्थान पर रहा है.

1985 में पर्थ और 1989 में बर्लिन में हुई प्रतियोगिता में भी भारत को अंतिम स्थान मिला था.

मैच

चेन्नई में हो रही 27वीं चैंपियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में पाँचवें और छठे स्थान के लिए दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे.

भारत का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा रहा था क्योंकि इससे प्रतियोगिता में वह पाकिस्तान को 3-2 से हरा चुका था.

भारत ने शुरूआत भी अच्छी की और मैच शुरू होने के 15 मिनट के भीतर ही उसने 2-0 से बढ़त बना ली.

लेकिन फिर उसका खेल ढीला पड़ा और पाकिस्तान ने उसे 4-3 से हरा दिया.

हॉकी की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफ़ी हर वर्ष आयोजित की जाती है.

प्रतियोगिता में दुनिया की छह बेहतरीन देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं.

इस वर्ष प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, स्पेन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

66चैंपियंस ट्रॉफ़ी का अतीत
इस प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट में दुनिया की छह बेहतरीन देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>