|
पाकिस्तान ने भारत को हरा कांस्य जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में भारत को 3-2 से हरा दिया है. लाहौर में हो रही प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच हॉलैंड और स्पेन के बीच खेला जाना है. भारत-पाकिस्तान मैच में पहली बढ़त भारत को मिली जब खेल के दूसरे ही मिनट में संदीप सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया. मगर पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी सोहेल अब्बास ने दो मिनट बाद ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल हिसाब बराबर कर दिया. 28वें मिनट में पाकिस्तान ने दूसरा गोल किया और पहले हाफ़ तक पाकिस्तान 2-1 से आगे रहा. दूसरे हाफ़ में 65वें मिनट में पाकिस्तान ने फिर गोल दागा और बढ़त 3-1 कर ली. संदीप सिंह ने दूसरा गोल किया मगर इसके बाद भारत और गोल नहीं कर सका और इसतरह कांस्य पदक उसके हाथ से निकल गया. चौथी हार इस प्रतियोगिता के लीग मैच में इससे पहले भी भारत पाकिस्तान से 2-1 से हार गया था. प्रतियोगिता में भारत ने इस बार छह मैच खेल जिनमें चार में उसकी हार हुई. भारत केवल जर्मनी को हरा सका जबकि न्यूज़ीलैंड के साथ उसका मैच बराबरी पर छूटा. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत लगातार तीसरी बार पाकिस्तान के साथ तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में हारा है. ओलंपिक में आठ बार स्वर्ण पदक हासिल करनेवाली भारतीय हॉकी टीम ने आज तक चैंपियंस ट्रॉफ़ी नहीं जीती है. 1982 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में छह देश हिस्सा लेते हैं. अगले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता भारत के चेन्नई शहर में होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||