BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 दिसंबर, 2004 को 15:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर स्पेन का क़ब्ज़ा
कप्तान हुआन एस्कैरी
पहली बार स्पेन ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ख़िताब जीता है
स्पेन ने नीदरलैंड्स को 4-2 से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है. स्पेन ने पहली बार यह खिताब जीता है.

तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में भारत को अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों ने 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है.

रविवार को फ़ाइनल मुक़ाबले में पाउ क्वेमादा ने 18वें मिनट में स्पेन को बढ़त दिला दी.

ताइकी ताइकीमा ने 42वें मिनट में नीदरलैंड के लिए गोल कर मामला बराबरी पर ला दिया.

इसके बाद सैंतियागो फ़्रेक्सिया और विक्टर सोयो ने सात मिनट की अवधि में एक-एक गोल कर स्पेन की बढ़त को 3-1 कर दिया.

खेल ख़त्म होने से 10 मिनट पहले कैरेल क्लावेर ने गोल दाग कर नीदरलैंड्स को एक बार फिर मुक़ाबले में ला खड़ा किया.

लेकिन एक मिनट बाद ही वर्ष के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी ठहराए गए स्पेन के फ़्रेक्सिया ने मैच का दूसरा गोल दाग नीदरलैंड्स की मुसीबतें बढ़ा दी.

अंत तक स्पेन दो गोलों के अंतर से आगे रहा.

इस प्रतियोगिता के लीग मुक़ाबले में उसे नीदरलैंड्स के हाथों 4-2 से मात खानी पड़ी थी.

नीदरलैंड्स के लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता जीतने के सपने को तोड़ कर स्पेन ने बदला चुका लिया. इससे पहले 13 बार स्पेन चैंपियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता के फ़ाइनल तक में जगह नहीं बना पाया था.

कांस्य पदक पाकिस्तान को

मेज़बान पाकिस्तान ने प्रतियोगिता में दूसरी बार भारत को हराते हुए कांस्य पदक पाया. उसने भारत को 3-2 से हराया.

भारत के लिए दोनों गोल संदीप सिंह ने किए.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने 2002 और 2003 में भी भारत को कांस्य पदक से वंचित किया था.

पाँचवें स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में जर्मनी ने न्यूज़ीलैंड को 2-1 से हरा दिया. इस तरह न्यूज़ीलैंड अगले साल की प्रतियोगिता से बाहर हो गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>