BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 दिसंबर, 2005 को 00:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
नीली जर्सी में मैथ्यू वेल्स
ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया
ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने हॉलैंड को 3-1 से हराकर अब चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

पिछले साल ओलंपिक के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हॉलैंड को हराया था. हालांकि 2003 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उसे हॉलैंड ने हराया था. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने इसका बदला भी ले लिया.

पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन ज़बर्दस्त रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते जबकि पाकिस्तान के साथ एक मैच ड्रा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी जिसके बाद 2004 में लाहौर में हुए टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से हिस्सा नहीं लिया था.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेल्स ने 21 वें मिनट में पहला गोल किया जिसके बाद 36 वें मिनट में लियाम डि यंग ने बढ़त 2-0 की कर दी.

मैच के दौरान बारिश हुई जिसके कारण बीस मिनट तक खेल बाधित रहा.

इसके बाद 62 वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के जैमी ड्यर ने तीसरा गोल कर दिया. इसके बाद हॉलैंड की टीम पस्त हो गई लेकिन आखिरी क्षणों में वो एक गोल करने मे कामयाब हुई.

ड्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही बीवन जॉर्ज को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अत्यंत निराशाजनक रहा है और वह अंतिम स्थान पर रहा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>