|
रोमांचक मैच में भारत को हार मिली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी प्रतियोगिता में भारत को अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. चार मैचों में भारत की यह तीसरी हार है. एकमात्र जीत उसे जर्मनी के ऊपर मिली है. भारत का अगला मुक़ाबला शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड से होगा. चार-चार मैच के बाद अंक-तालिका में सबसे ऊपर रहते हुए नीदरलैंड ने फ़ाइनल में जगह बना ली है. फ़ाइनल में उसका मुक़ाबला शुक्रवार को पाकिस्तान और स्पेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. यदि पाकिस्तान जीत नहीं पाया और मैच ड्रॉ रहा तो अब तक के गोलों के आधार पर स्पेन फ़ाइनल में जगह बना लेगा. स्पेन फ़ाइनल में पहुँचता है तो रविवार को तीसरे स्थान के लिए एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. कड़ा मुक़ाबला लाहौर के नेशनल हॉकी स्टेडियम में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान को गोल करने के कई मौक़े मिले. लेकिन 40 हज़ार घरेलू दर्शकों द्वारा जोश दिलाए जाने के बावजूद पाकिस्तानी टीम इन मौक़ों का फ़ायदा नहीं उठा सकी. मैच का पहला गोल पाकिस्तान के लिए 33वें मिनट में मोहम्मद सक़लैन ने किया. भारत के संदीप सिंह ने 57वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर मामला बराबरी पर ला खड़ा किया. सोहैल अब्बास ने खेल समाप्त होने से मात्र चार मिनट पहले एक विवादास्पद पेनाल्टी स्ट्रोक के सहारे गोल कर पाकिस्तान को आगे कर दिया. खेल समाप्त होने तक पाकिस्तानी की यह बढ़त बनी रही. हालाँकि अंतिम मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक की भारतीय खिलाड़ियों की अपील को अंपायर ने अनसुना कर दिया. सोहैल चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सर्वाधिक 33 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्क हैगर का रिकॉर्ड तोड़ा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||