|
महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन भारत के हाथ निराशा हाथ लगी. भारत की निगाहें लगी थी महिला हॉकी फ़ाइनल के मुक़ाबले पर और साथ ही निशानेबाज़ समरेश जंग पर. लेकिन दोनों ही खेलों में भारत को निराशा हाथ लगी. महिला हॉकी के फ़ाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से हार गई. दूसरी ओर समरेश जंग से छठा स्वर्ण पदक जीत कर रिकॉर्ड कायम करने की उम्मीद थी लेकिन वो भी पिछड़ गए. महिला हॉकी के फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला था ऑस्ट्रेलिया से. उम्मीद की जा रही थी कि महिला टीम भारत की झोली में स्वर्ण पदक डालेगी. फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1-0 से हराकर स्वर्ण जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान निकी हडसन ने एक मात्र गोल दाग कर अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया. भारत ने 2002 में कॉमनवेल्थ खेलों में महिला हॉकी का स्वर्ण जीता था. महिला हॉकी का कांस्य पदक इंग्लैंड के खाते में गया. इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया. उधर निशानेबाज़ी में भारतीय निशानेबाज़ समरेश जंग 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में नौवें स्थान पर रहे. स्वर्ण पदक इंग्लैंड के मिक गॉल्ट ने जीता जबकि पाकिस्तान के निशानेबाज़ इरशाद अली दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने रजत पदक जीता. इससे पहले खेल के नौवें दिन समरेश जंग पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फ़ॉयर पिस्टल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे थे. इस तरह मेलबोर्न खेल में छह स्वर्ण पदक जीतने का समरेश जंग का सपना पूरा नहीं हो पाया. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिबंधित दवा टेस्ट में भारतीय फँसे24 मार्च, 2006 | खेल निशानेबाज़ी में भारत को तीन स्वर्ण और23 मार्च, 2006 | खेल सातवें दिन भारत को मिले दो स्वर्ण22 मार्च, 2006 | खेल नारंग ने भारत के लिए 14वां स्वर्ण जीता21 मार्च, 2006 | खेल पाँचवें दिन भारत की झोली में चार स्वर्ण20 मार्च, 2006 | खेल निशानेबाज़ो ने एक और स्वर्ण दिलाया19 मार्च, 2006 | खेल भारोत्तोलन और निशानेबाज़ी में स्वर्ण18 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||