|
पाँचवें दिन भारत की झोली में चार स्वर्ण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेलबोर्न में 18वें राष्ट्रमंडल खेल में सोमवार को भारत ने चार और स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. तीन स्वर्ण निशानेबाज़ी में जबकि एक पुरुषों के टेबल टेनिस टीम स्पर्द्धा में मिला है. भारतीय प्रतियोगियों ने पाँचवें दिन दो रजत पदक और दो कांस्य पदक भी जीते हैं. पुरुषों की निशानेबाज़ी की 50 मीटर राइफ़ल-3 प्रतियोगिता में भारत के अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग की जोड़ी ने ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इन्हें पहले ही पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफ़ल जोड़ी प्रतियोगिता का स्वर्ण मिल चुका है. सोमवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल प्रतियोगिता का स्वर्ण भी भारत के नाम गया. तेजस्विनी सावंत ने इस वर्ग का स्वर्ण जीता. इस स्पर्द्धा का रजत पदक भी भारत की झोली में ही गया. भारत की अवनीत कौर सिद्धू इस वर्ग में दूसरे नंबर पर रहीं. मेलबोर्न में भारत निशानेबाज़ी में अब तक नौ स्वर्ण जीत चुका है. टेबल टेनिस में पदक इसके अलावा पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फ़ायर पिस्टल प्रतियोगिता का स्वर्ण भी भारत के समरेश जंग और जसपाल राणा की जोड़ी को मिला. भारत की एल मोनिका देवी को महिलाओं की भारोत्तोलन के 69 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक मिला. पाँचवें दिन भारत के लिए टेबल टेनिस भी दो पदक लेकर आया. भारतीय पुरष टेबल टेनिस टीम को स्वर्ण पदक मिला है, जबकि महिला टेबल टेनिस टीम को कांस्य पदक मिला है. पाँचवें दिन भारतीय बैडमिंटन टीम को भी मिश्रित मुक़ाबले में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इसी के साथ भारत पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है. भारतीय खिलाड़ियों ने खेल के पाँचवें दिन तक 12 स्वर्ण, 8 रजत और 3 कांस्य पदक जीते थे. पाँचवें दिन मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के 39 और इंग्लैंड के 17 स्वर्ण थे. | इससे जुड़ी ख़बरें निशानेबाज़ो ने एक और स्वर्ण दिलाया19 मार्च, 2006 | खेल भारतीय निशानेबाज़ों ने बटोरे पदक17 मार्च, 2006 | खेल भारोत्तोलन में भारत को सोना-चाँदी16 मार्च, 2006 | खेल भारतीय सदस्य पर बदसलूकी का आरोप14 मार्च, 2006 | खेल राष्ट्रमंडल खेलों की भव्य शुरुआत15 मार्च, 2006 | खेल मेज़बानी पर लगा सवालिया निशान18 जनवरी, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||