|
निशानेबाज़ो ने एक और स्वर्ण दिलाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में चल रहे अठारहवें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन भारत कुल आठ स्वर्ण, पाँच रजत और एक कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है. भारत के निशानेबाज़ छह स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं. चौथे दिन विजय कुमार और तमंग पैमा की जोड़ी ने भारत के लिए निशानेबाज़ी में एक स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्वर्ण 25 मीटर की रैपिड-फ़ायर पिस्टल इवेंट में जीता. निशानेबाज़ी में ही अंजली भागवत और अनुजा जंग की जोड़ी ने 50 मीटर के निशानेबाज़ी के इवेंट में देश को रजत पदक दिलाया. भारत के ही निशानेबाज़ों - विक्रम भटनागर और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की जोड़ी ने रजत पदक जीता. तीसरा दिन तीसरे दिन भारत ने भारोत्तोलन और निशानेबाज़ी में एक-एक स्वर्ण पदक जीता था. उन्नीस वर्षीय रेनू बाला चानू ने महिला भारोत्तोलन के 58 किलोग्राम वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. उन्होंने कुल 185 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. कनाडा की ऐमिली क्वार्टन और ऑस्ट्रेलिया की नताशा बारकर को क्रमश रजत और कांस्य पदक मिले. दोनों ने 178 किलोग्राम वजन उठाया था. इससे पहले भारत की कुंजरानी ने महिला भारोत्तोलन के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.
निशानेबाज़ समरेश जंग और विवेक सिंह की जोड़ी पहले ही एक स्वर्ण पदक जीत चुकी है. समरेश जंग और विवेक सिंह ने 10 मीटर पिस्टल पेयर शूटिंग में शनिवार को स्वर्ण पदक जीता. शुक्रवार को भारत को तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक मिले थे. इसके पहले समरेश जंग और विवेक सिंह की जोड़ी 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीत चुकी है. इन दोनों से इस प्रतिस्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन विवेक सिंह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए इसलिए ये जोड़ी स्वर्ण पदक नहीं जाती पायी थी. भारत की सरोज कुमारी और सुषमा राणा की जोड़ी ने 25 मीटर पिस्टल पेयर शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था. दूसरी ओर अभिनव बिंद्रा-गगन नारंग की जोड़ी ने 10 मीटर एयर रायफ़ल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 1189 अंक हासिल करके राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी स्थापित किया. तेजस्विनी सावंत और अवनीत कौर सिद्धू की जोड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर रायफ़ल शूटिंग का स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके अलावा पुरुषों के ट्रेप पेयर शूटिंग में मनवजीत संधू और मनेसर सिंह ने रजत पदक जीता. पुरुषों के भारोत्तलन के 62 किलोग्राम वर्ग में भारत के मुरुगेसन अरुण ने रजत पदक जीता. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय निशानेबाज़ों ने बटोरे पदक17 मार्च, 2006 | खेल भारोत्तोलन में भारत को सोना-चाँदी16 मार्च, 2006 | खेल भारतीय सदस्य पर बदसलूकी का आरोप14 मार्च, 2006 | खेल राष्ट्रमंडल खेलों की भव्य शुरुआत15 मार्च, 2006 | खेल मेज़बानी पर लगा सवालिया निशान18 जनवरी, 2005 | खेल भारतीय एथलीट 'डोपिंग' की दोषी13 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||