|
भारोत्तोलन में भारत को सोना-चाँदी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की कुंजरानी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया है. उन्होंने महिला भारोत्तोलन के 48 किलोग्राम वर्ग में यह स्वर्ण पदक जीता है. कुंजरानी ने स्नैच में 72 किलो और क्लीन व जर्क में 94 किलो भार उठाकर रिकॉर्ड कायम किया. कनाडा की मारिलोउ डोज़ोइस ने 165 किलो भार उठाकर रजत पदक और ऑस्ट्रेलिया की एरिका यामासाकी ने कांस्य पदक जीता. पुरूषों के 56 किलोग्राम वज़न वर्ग में भारत के विकी बट्टा ने रजत पदक हासिल किया है, पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल बट्टा ने कुल 234 किलोग्राम वज़न उठाया. बट्टा मैनचेस्टर में 2002 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भी एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुके हैं. इसके पहले भी कुंजरानी राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्णपदक जीत चुकी हैं. वो राष्ट्रमंडल खेलों की अलग-अलग श्रेणियों में तीन स्वर्ण पदक हासिल करके भारत के लिए एक रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी हैं. इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने ये करिश्मा कर दिखाया था. कुंजरानी विवादों में भी घिरी रही हैं. सन् 2001 में उन्हें प्रतिबंधित दवाएँ लेने के आरोप में छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. बाद में उन्हें इस आरोप से मुक्त कर दिया गया और उसके बाद उनकी जोरदारी वापसी हुई थी और तीन स्वर्ण पदक जीत कर उन्होंने रिकॉर्ड कायम किया. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय सदस्य पर बदसलूकी का आरोप14 मार्च, 2006 | खेल राष्ट्रमंडल खेलों की भव्य शुरुआत15 मार्च, 2006 | खेल मेज़बानी पर लगा सवालिया निशान18 जनवरी, 2005 | खेल भारतीय एथलीट 'डोपिंग' की दोषी13 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||