BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 मार्च, 2006 को 10:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रमंडल खेलों की भव्य शुरुआत
मेलबोर्न क्रिकेट मैदान
मुख्य समारोह मेलबोर्न क्रिकेट मैदान में होगा
अठारहवें राष्ट्रमंडल खेल अब से ऑस्ट्रेलिया में आज से शुरू हो रहे हैं जिनका उदघाटन एक रंगारंग समारोह में ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने किया.

मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में इन खेलों का उद्घाटन समारोह ग्रीनिच मानक समय नौ बजे शुरू होकर 12 बजे तक चलेगा.

समारोह की झलकियों का विवरण गुप्त रखा गया है लेकिन दो अभ्यास किए गए हैं जिनमें लगभग पचास हज़ार दर्शकों ने भी भाग लिया.

आयोजन समिति के प्रवक्ता एंड्रयू वाल्श ने कहा, "दरअसल, यह समारोह परंपरागत रूप का नहीं है, बल्कि यह अपने आप में प्रेरणादायक है."

प्रवक्ता ने कहा, "यह समारोह कई तरीकों से अनोखा है और हम चाहते हैं कि लोग इसे देखकर गदगद हो जाएँ. हम चाहते हैं कि लोग इस समारोह को देखकर यह भावना लेकर लौटें कि मेलबोर्न एक रचनात्मक और जीवंत शहर है."

उन्होंने बताया कि समारोह के लिए आकर्षक झलकियाँ तैयार करने में छह हज़ार लोगों का योगदान रहा है और उन सभी ने इसमें जान डालने के लिए बहुत ही असाधारण काम किया है.

एंड्रयू वाल्श ने कहा, "हमारे समारोह को दो तरह के लोग देखेंगे, एक वो जो स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और जिनकी संख्या लगभग सत्तर हज़ार होगी, दूसरे वो जो अपने घरों पर टेलीविज़न के ज़रिए यह समारोह देखेंगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
'भारतीय खिलाड़ी दोषी'
09 अप्रैल, 2003 | खेल
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>