|
राष्ट्रमंडल खेलों की भव्य शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अठारहवें राष्ट्रमंडल खेल अब से ऑस्ट्रेलिया में आज से शुरू हो रहे हैं जिनका उदघाटन एक रंगारंग समारोह में ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने किया. मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में इन खेलों का उद्घाटन समारोह ग्रीनिच मानक समय नौ बजे शुरू होकर 12 बजे तक चलेगा. समारोह की झलकियों का विवरण गुप्त रखा गया है लेकिन दो अभ्यास किए गए हैं जिनमें लगभग पचास हज़ार दर्शकों ने भी भाग लिया. आयोजन समिति के प्रवक्ता एंड्रयू वाल्श ने कहा, "दरअसल, यह समारोह परंपरागत रूप का नहीं है, बल्कि यह अपने आप में प्रेरणादायक है." प्रवक्ता ने कहा, "यह समारोह कई तरीकों से अनोखा है और हम चाहते हैं कि लोग इसे देखकर गदगद हो जाएँ. हम चाहते हैं कि लोग इस समारोह को देखकर यह भावना लेकर लौटें कि मेलबोर्न एक रचनात्मक और जीवंत शहर है." उन्होंने बताया कि समारोह के लिए आकर्षक झलकियाँ तैयार करने में छह हज़ार लोगों का योगदान रहा है और उन सभी ने इसमें जान डालने के लिए बहुत ही असाधारण काम किया है. एंड्रयू वाल्श ने कहा, "हमारे समारोह को दो तरह के लोग देखेंगे, एक वो जो स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और जिनकी संख्या लगभग सत्तर हज़ार होगी, दूसरे वो जो अपने घरों पर टेलीविज़न के ज़रिए यह समारोह देखेंगे." | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय एथलीट 'डोपिंग' की दोषी13 अगस्त, 2005 | खेल मेज़बानी पर लगा सवालिया निशान18 जनवरी, 2005 | खेल बहुत बड़ी उपलब्धि - विक्रम वर्मा14 नवंबर, 2003 | खेल कॉमनवेल्थ खेलों की दावेदारी30 मई, 2003 | खेल 'भारतीय खिलाड़ी दोषी'09 अप्रैल, 2003 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||