BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 मार्च, 2006 को 13:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
निशानेबाज़ी में भारत को तीन स्वर्ण और
अनुजा
अनुजा और उनके पति समरेश जंग आठवें दिन तक छह स्वर्ण और दो रजत पदक जीत चुके हैं
मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेल के आठवें दिन भारत ने तीन और स्वर्ण जीते हैं. सोने के तीनों तमगे निशानेबाज़ी में मिले हैं.

इसी के साथ भारत 19 स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है.

भारत की अनुजा जंग ने अपने पति के पदचिन्हों पर चलते हुए 50 मीटर राइफ़ल थ्री पोज़ीशन स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है.

इससे पहले वह 50 मीटर राइफ़ल पोज़ीशन थ्री की पेयर स्पर्द्धा में अंजली के साथ रजत पदक जीत चुकी हैं.

उनके पति समरेश जंग पहले ही निशानेबाज़ी की छह स्पर्द्धाओं में पाँच स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुके हैं. उन्हें अभी दो और स्पर्द्धाओं में भाग लेना है.

राष्ट्रमंडल में किसी एक खिलाड़ी के नाम अभी तक अधिकतम छह स्वर्ण पदकों का रिकॉर्ड है. इस बात की पूरी संभावना है कि समरेश जंग इस रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे या फिर नया रिकॉर्ड बनाएँगे.

राज्यवर्द्धन और विजय को भी सोने के तमगे

ओलंपिक पदकधारी राठौर ने मेलबोर्न में सोना हासिल किया

भारत के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके राज्यवर्द्धन राठौर ने मेलबोर्न में पुरुषों के डबल ट्रैप शूटिंग स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है.

निशानेबाज़ी में भारत को एक स्वर्ण विजय कुमार ने भी दिलाया. उन्हें 25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल स्पर्द्धा में नए रिकॉर्ड के साथ सोने का तमगा मिला.

इस स्पर्द्धा में रजत पदक भी एक भारतीय को ही मिला. पेम्बा तमंग ने चाँदी के तमगे पर हाथ मारा.

आठवें दिन भारतीय शिविर में इस रिपोर्ट को लेकर चिंता देखी गई कि दो पुरुष भारोत्तोलक कथित तौर पर डोपिंग टेस्ट में पकड़े गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>