|
भारत 'अज़लान शाह' के सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुआलालम्पुर में भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-0 से रौंद कर सुल्तान अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. भारत 2003 में एशिया कप जीतने के बाद पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में पहुँचा है. बुधवार को ग्रुप-ए के अपने अंतिम मैच में भारत ने हाल के दिनों का अपना बेहतरीन खेल दिखाया. शुरू से ही भारतीय खिलाड़ी कोरियाइओं पर हावी रहे. जब 28वें मिनट में भारी बारिश के कारण खेल रोका गया तो भारत 2-0 से बढ़त बना चुका था. बारिश ख़त्म होने के बाद आख़िरकार तीन घंटे बाद दोबारा खेल शुरू किया गया, और भारतीय खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि उनके उत्साह पर पानी बिल्कुल ही नहीं पड़ा था. बढ़िया खेल भारत की ओर से पहला गोल नौवें मिनट में तेज़बीर सिंह ने किया. उन्होंने संदीप सिंह के एक क्रॉस को बड़ी ही ख़ूबसूरती से गोल में बदल दिया. इसके चार मिनट ही बाद संदीप ने एक पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल बना कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. कोरियाई खिलाड़ी ज़्यादातर समय भारतीय हमले को नाकाम करने की कोशिशों में ही लगे रहे. भारत की बढ़त को 3-0 किया 53वें मिनट में तुषार खांडेकर ने. उन्होंने एक काउंटर अटैक मूव में शामिल होकर ज़ोरदार फ़ील्ड गोल किया. भारत ने दूसरे मैच में मेजबान मलेशिया को 5-2 से हराया था. जबकि पहले मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 के अंतर से हरा दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने हार के बाद जीत का स्वाद चखा19 जून, 2006 | खेल अज़लान शाह में भारत की ख़राब शुरुआत18 जून, 2006 | खेल भास्करन बने हॉकी टीम के नए कोच04 अप्रैल, 2006 | खेल महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी19 दिसंबर, 2005 | खेल चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत को अंतिम स्थान18 दिसंबर, 2005 | खेल भारत की पाकिस्तान पर 3-2 से जीत11 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||