|
भारत ने हार के बाद जीत का स्वाद चखा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्वालालंपुर में चल रही अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता में ख़राब शुरुआत के बाद भारत ने दूसरे मैच में मेजबान मलेशिया को 5-2 से पीट दिया है. इस जीत के साथ भारत के सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीदें बनी हुई हैं. ग्रुप ए के ही एक अन्य मैच में दक्षिण कोरिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को 4-1 के बड़े अंतर से हराया था. एक समय भारत इस मैच में 3-0 से आगे था. लेकिन एक के बाद एक दो गोल उसके ख़िलाफ़ हो गए, जिसके बाद लगा कि शायद भारत दबाव में आ गया है और ये मैच भी कहीं उसके हाथ से न निकल जाए. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने बाद में दो और गोल करके मैच में शानदार जीत हासिल की. भारत ने रविवार के मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिटने के बाद इस मैच में अच्छी शुरुआत की. हरी प्रसाद ने 13वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. 22वें मिनट में गगन अजीत सिंह के गोल की बदौलत न सिर्फ़ टीम में उत्साह लौट आया, बल्कि उसे 2-0 की बढ़त भी मिल गई. चुनौती हाफ़ टाइम तक भारत के पक्ष में स्कोर था 2-0. दूसरा हाफ़ शुरू होने के तुरंत बाद संदीप सिंह के गोल की बदौलत भारत ने स्कोर 3-0 कर दिया. लेकिन इसके तुरंत बाद मलेशिया की ओर से भी ज़बरदस्त आक्रमण शुरू हो गया. 41वें मिनट के अंदर बाज़ी पलटती हुई नज़र आई. मलेशिया की ओर से 41वें मिनट में अज़लान मिसरॉन ने पहला गोल किया. इसके सात मिनट बाद जीवा मोहन ने दूसरा गोल करके अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया. स्कोर हो गया 3-2. लेकिन भारतीय टीम सही समय पर वापस आई. तुषार खांडेकर ने 54वें मिनट में गोल करके अंतर 4-2 कर दिया. रही-सही कसर पूरी कर दी गगन अजीत सिंह ने. उन्होंने 56वें मिनट में गोल करके बढ़त 5-2 कर दी और इसी स्कोर पर भारत ने मैच जीत लिया. इस बीच ग्रुप ए के ही एक अन्य मैच में दक्षिण कोरिया ने उलटफेर करते हुए मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा दिया. भारत का अगला मैच अब दक्षिण कोरिया से होगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया को मलेशिया से खेलना है. भारत के सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद तो अभी क़ायम है. लेकिन आख़िरी ग्रुप मुक़ाबले पर ही सब कुछ निर्भर करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अज़लान शाह में भारत की ख़राब शुरुआत18 जून, 2006 | खेल भास्करन बने हॉकी टीम के नए कोच04 अप्रैल, 2006 | खेल महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी19 दिसंबर, 2005 | खेल चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत को अंतिम स्थान18 दिसंबर, 2005 | खेल भारत की पाकिस्तान पर 3-2 से जीत11 दिसंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान ने जीती राबो बैंक हॉकी ट्रॉफ़ी22 अगस्त, 2005 | खेल जीत तो मिली, लेकिन सातवें नंबर पर रहे20 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||