|
नीदरलैंड्स चैम्पियन, भारत तीसरे नंबर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोड्रिक वेश्टॉफ़ की है-ट्रिक की बदौलत नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 6-2 से हराकर पहली बार सुल्तान अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता का ख़िताब जीत लिया है. प्रतियोगिता के शुरू में ख़राब दौर से जूझ रही नीदरलैंड्स की टीम सही समय पर फ़ॉर्म में आई और ख़िताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई. दूसरी ओर भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. भारत सेमी फ़ाइनल में नीदरलैंड्स से 1-0 से हार गया था. कुआलालम्पुर में हुए फ़ाइनल मैच में नीदरलैंड्स का प्रदर्शन देखने लायक़ था. डच खिलाड़ियों की तेज़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इतने रक्षात्मक हो गए कि ग़लतियाँ पर ग़लतियाँ करते गए. नीदरलैंड्स की ओर से रोड्रिक वेश्टॉफ़ ने तीन गोल मारे. उन्होंने छठे, 47वें और 66वें मिनट में गोल किए. रोड्रिक के अलावा टकीमा, नूईजे और ब्रॉवर ने एक-एक गोल किए. आक्रमण चार बार चैम्पियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास इसका कोई जवाब नहीं था. मैच के आख़िरी दौर में ज़रूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी लय-ताल में नज़र आए. लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी.
आख़िरी समय में कुछ अच्छे मूव के कारण मैट नेलर ने 60वें मिनट में और रॉबर्ट हैमंड ने 69वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया. इससे पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. न्यूज़ीलैंड की ओर से साइमन चाइल्ड ने सातवें मिनट में ही गोल करके अपने देश को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. लेकिन इसके तुरंत बाद हरी प्रसाद ने आठवें मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. पैंतीसवें मिनट में एक बार फिर हरी प्रसाद एक्शन में आए और गोल करके स्कोर भारत के पक्ष में 2-1 कर दिया. लेकिन 39वें मिनट में हेडेन शॉ के गोल की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने स्कोर 2-2 कर दिया. मैच का निर्णायक गोल संदीप सिंह ने 43वें मिनट में किया. इसी के साथ भारत इस मैच में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने हार के बाद जीत का स्वाद चखा19 जून, 2006 | खेल अज़लान शाह में भारत की ख़राब शुरुआत18 जून, 2006 | खेल भास्करन बने हॉकी टीम के नए कोच04 अप्रैल, 2006 | खेल महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी19 दिसंबर, 2005 | खेल चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत को अंतिम स्थान18 दिसंबर, 2005 | खेल भारत की पाकिस्तान पर 3-2 से जीत11 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||