|
क्रिकेट विवाद की सुनवाई जल्द ही होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि शुक्रवार को पता चलेगा कि इंज़माम उल हक़ के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की सुनवाई कब होगी. मैच रेफ़री रंजन मुदगाले के मौजूद न होने के कारण शुक्रवार को होने वाली सुनवाई टाल दी गई थी. पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम पर गेंद से छेड़छाड़ करने और 'क्रिकेट के खेल को बदनाम' करने का आरोप लगाया गया है. इस बीच पाकिस्तानी टीम के मैनेजर ज़हीर अब्बास ने कहा है कि इंग्लैंड में पाकिस्तान की एकदिवसीय श्रृंखला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. ज़हीर अब्बास ने बताया कहा कि मुदगले की बहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से ही सुनवाई स्थगित करने का फैसला किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर इंज़माम इस मामले में दोषी पाए जाते हैं और आगे के मैंचों के लिए उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है तो पाकिस्तान पाँच एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ का भी बहिष्कार कर सकता है. इससे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को एक करोड़ पाउंड का नुक़सान उठाना पड़ सकता है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर गेंद के साथ छेड़छाड़ का आरोप ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान लगाया गया था. इस आरोप के बाद पाकिस्तानी टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था और इंग्लैंड को विजयी घोषित कर दिया गया था. पाकिस्तानी टीम के मैच बीच में छोड़ने के निर्णय को गंभीरता से लेते हुए आइसीसी पाकिस्तानी कप्तान को ही दंडित करने पर विचार कर रही है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें चार टेस्ट और आठ वन डे मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुशर्रफ़ ने पाक टीम का समर्थन किया'21 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान पर और आरोप लग सकते हैं'21 अगस्त, 2006 | खेल विवाद के बाद इंग्लैंड विजयी घोषित20 अगस्त, 2006 | खेल शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार20 अगस्त, 2006 | खेल कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रद्द19 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||