BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 अगस्त, 2006 को 15:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंपायर हेयर ने इस्तीफ़े की पेशकश की
ओवल टेस्ट
पाकिस्तान टीम मैदान में नहीं आई, तो मैच ख़त्म कर दिया गया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने कहा है कि ओवल टेस्ट के दौरान विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर ने इस्तीफ़े की पेशकश की थी और इसके लिए पाँच लाख डॉलर मांगे थे.

पिछले सप्ताह आईसीसी को भेजे पत्र में डेरेल हेयर ने यह पेशकश की थी. लंदन में एक संवाददाता सम्मेलन में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने ये जानकारी दी.

उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक़ के ख़िलाफ़ सुनवाई अब सितंबर में होगी जिसकी तारीख़ का ऐलान आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद किया जाएगा.

आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक दो सितंबर को होगी. जिसमें टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

स्पीड ने बताया कि ये पत्र लिखते समय हेरेल काफ़ी दबाव में थे और इसके पीछे उनकी कोई ग़लत मंशा नहीं थी.

स्पीड ने कहा, "अंपायर डेरेल हेयर क्रिकेट के हित में इसका हल निकालना चाहते हैं. इसके पीछे उनकी कोई और मंशा नहीं."

उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे डेरेल हेयर की मंशा पर सवाल न उठाएँ. स्पीड ने कहा कि पक्षपात, नस्लवाद और साज़िश तक के आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन इन सबको इससे कोई लेना-देना नहीं.

 इस पूरे मामले में सिर्फ़ दो मुद्दे हैं. पहला ये कि क्या पाकिस्तान की टीम ने ग़ैर क़ानूनी रूप से गेंद से छेड़छाड़ की. और दूसरा ये कि क्या मैदान पर न आकर पाकिस्तान ने क्रिकेट की छवि ख़राब की है
मैल्कम स्पीड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईसीसी

हालाँकि अपने इस्तीफ़े की पेशकश के दो दिन बाद हेयर ने इसे वापस ले लिया था. एक बयान में हेयर ने कहा, "बहुत कठिन समय में ये पत्र लिखा गया था. लेकिन गंभीरता से विचार-विमर्श करने के बाद मैंने ख़ुद ही इसे वापस ले लिया."

हेयर ने स्पष्ट किया कि इस पत्र के पीछे उनकी कोई ग़लत मंशा नहीं थी. हेयर ने कहा था कि वे चाहते हैं कि सुनवाई जल्द से जल्द हो जाए ताकि वे अंपायरिंग का काम ठीक से कर सकें.

स्पीड ने कहा, "इस पूरे मामले में सिर्फ़ दो मुद्दे हैं. पहला ये कि क्या पाकिस्तान की टीम ने ग़ैर क़ानूनी रूप से गेंद से छेड़छाड़ की. और दूसरा ये कि क्या मैदान पर न आकर पाकिस्तान ने क्रिकेट की छवि ख़राब की है."

उन्होंने बताया कि वकीलों ने उन्हें सलाह दी थी कि वे हेयर का ये पत्र पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी उपलब्ध कराएँ. स्पीड ने कहा कि उन्होंने ये पत्र सार्वजनिक करना उचित समझा.

प्रतिक्रिया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने इस मुद्दे पर कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाए जाने का स्वागत किया.

उन्होंने कहा, "ये अच्छी बात है कि दो सितंबर को कार्यकारी बोर्ड की बैठक हो रही है. हमें इस बैठक में अपनी बात रखने का मौक़ा मिलेगा."

 बड़ी अजीबो-ग़रीब बात है कि डेरेल हेयर ने पाँच लाख डॉलर के बदले इस्तीफ़े की पेशकश की थी. इससे पाकिस्तान की स्थिति मज़बूत हुई है
ज़हीर अब्बास, मैनेजर, पाकिस्तान टीम

शहरयार ख़ान ने इसका भी स्वागत किया कि वनडे सिरीज़ के बीच में इंज़माम के ख़िलाफ़ सुनवाई नहीं होगी. उन्होंने इससे इनकार किया कि पूरे मामले में डेरेल हेयर का क़द ऊँचा हुआ है.

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर और पूर्व क्रिकेटर ज़हीर अब्बास ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान की स्थिति मज़बूत हुई है.

उन्होंने कहा, "बड़ी अजीबो-ग़रीब बात है कि डेरेल हेयर ने पाँच लाख डॉलर के बदले इस्तीफ़े की पेशकश की थी. इससे पाकिस्तान की स्थिति मज़बूत हुई है."

ज़हीर अब्बास ने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार की सुबह ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में खेलने का फ़ैसला कर लिया था.

घटनाक्रम

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन गेंद से छेड़छाड़ के मामले पर विवाद पैदा हो गया था.

अंपायर डेरेल हेयर ने गेंद से छेड़छाड़ के आधार पर इंग्लैंड को पाँच पेनल्टी रन दिए थे और 56 ओवर पुरानी गेंद बदल दी थी.

लेकिन पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई और चायकाल के बाद वे क़रीब 45 मिनट तक मैदान पर नहीं आए. इस कारण अंपायर मैदान से चले गए. जब बाद में पाकिस्तान की टीम मैदान पर पहुँची तो अंपायरों ने मैदान पर आने से इनकार कर दिया.

पाकिस्तान की टीम चायकाल के बाद काफ़ी देर तक मैदान पर नहीं आई

इस कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया और पाँचवें दिन का खेल रद्द कर दिया गया. बाद में आईसीसी ने कप्तान होने के नाते इंज़माम-उल-हक़ पर गेंद से छेड़छाड़ और क्रिकेट का नाम बदनाम करने का आरोप लगाया.

इंज़माम के ख़िलाफ़ इन दो आरोपों की सुनवाई शुक्रवार को होनी थी. लेकिन सुनवाई के लिए नियुक्त आईसीसी के मुख्य रेफ़री रंजन मदुगले ने कुछ पारिवारिक कारणों से शुक्रवार को आने में असमर्थता व्यक्त की.

अब आईसीसी ने फ़ैसला किया है कि इंज़माम के ख़िलाफ़ सुनवाई सितंबर में होगी. हालाँकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ये संकेत दिया था कि इंज़माम के ख़िलाफ़ अगर पाबंदी लगी तो वनडे सिरीज़ के भविष्य पर सवाल उठ सकते हैं.

लेकिन अब आईसीसी का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें ये भरोसा मिला है कि वनडे सिरीज़ तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेली जाएगी.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 30 अगस्त से पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ शुरू होनी है. लेकिन इससे पहले 28 अगस्त को दोनों टीमें 20-20 मैच भी खेलने वाली हैं.

इस सारे विवाद के केंद्र में रहे ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने उनके कामकाज पर आपत्ति जताई. साथ ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अंपायर के फ़ैसले को जल्दबाज़ी में लिया गया फ़ैसला बताया.

डेरेल हेयरहेयर के साथ है विवाद
लगता है ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर और विवाद हमेशा साथ चलते हैं.
गेंद से छेड़छाड़...
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच गेंद से छेड़छाड़ विवाद के कारण टेस्ट ख़त्म किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>