|
आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादों में घिरे अंपायर डेरेल हेयर ने ज़ोर देकर कहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कहने के पर ही पाँच लाख डॉलर के बदले इस्तीफ़े की लिखित पेशकश की थी. आईसीसी ने रविवार को कहा था कि ओवल टेस्ट में हुए विवाद के बाद अंपायर डेरेल हेयर और उनके बॉस डग कोवी के बीच 'अनौपचारिक विचार विमर्श' हुआ था. न्यूज़ीलैंड के डग कोवी आईसीसी में अंपायरों के मैनेजर हैं. लेकिन आईसीसी के प्रवक्ता ने दावा किया कि किसी भी मौक़े पर पैसे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी. दूसरी ओर अंपायर डेरेल हेयर का कुछ और ही कहना है. हेयर ने एक बयान में कहा है, "कोवी के साथ लंबी बातचीत के दौरान मुझसे लिखित पेशकश देने को कहा गया था. मेरे ई-मेल में जिस रक़म का ज़िक्र है वह आईसीसी के साथ विचार-विमर्श के बाद दी गई थी." हेयर ने कहा कि वे यह समझ रहे थे कि उनके ई-मेल से ये स्पष्ट हो जाएगा कि इस मुद्दे पर उनका आईसीसी के साथ विचार-विमर्श चल रहा था. स्पष्टीकरण उन्होंने इस बारे में अपने ई-मेल की शुरुआती पंक्तियों का हवाला भी दिया. जिसमें उन्होंने कोवी लिखा था- जैसा कि इस शाम हमने विचार-विमर्श किया था..... हेयर ने बाद में इस प्रस्ताव को वापस ले लिया था. ओवल टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के मामले पर उस समय विवाद शुरू हुआ जब अंपायर डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने इंग्लैंड को पाँच पेनल्टी रन दिए और गेंद बदल दी. उस समय चौथे दिन का खेल चल रहा था. चायकाल के बाद पाकिस्तान की टीम 45 मिनट तक मैदान पर नहीं आई और जब बाद में टीम मैदान में पहुँची तो अंपायर नहीं आए. ओवल टेस्ट रद्द करते हुए इंग्लैंड को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया. बाद में आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ पर दो आरोप लगाए. पहला गेंद से छेड़छाड़ का और दूसरा क्रिकेट का नाम बदनाम करने का. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉब वूल्मर ने आरोपों का खंडन किया28 अगस्त, 2006 | खेल 'डेरेल चाहते तो मामला वहीं सुलझ जाता'26 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान वन-डे सीरीज़ खेलेगा'26 अगस्त, 2006 | खेल अंपायर हेयर ने इस्तीफ़े की पेशकश की 25 अगस्त, 2006 | खेल क्रिकेट विवाद की सुनवाई जल्द ही होगी24 अगस्त, 2006 | खेल 'अंपायर का फ़ैसला नहीं बदला जा सकता'23 अगस्त, 2006 | खेल इंज़माम को कोई मलाल नहीं22 अगस्त, 2006 | खेल हेयर का पक्षपात से इनकार22 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||