|
इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच धुला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार को कार्डिफ़ में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण धुल गया है. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 202 रन बनाए थे. इसमें इयान बेल ने 88 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आसिफ़ और शोएब अख्तर ने तीन-तीन विकेट लिए. लेकिन जब पाकिस्तान बल्लेबाज़ी के लिए उतरा तो बारिश शुरू हो गई. इसके बाद मैच को घटाकर 32 ओवरों का कर दिया गया था. साथ ही पाकिस्तान के लिए लक्ष्य घटाकर 159 रन कर दिया गया था. मैच खत्म होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट के नुक़सान पर 46 रन बनाए थे. टेस्ट विवाद के बाद सभी की निगाहें इंग्लैंड और पाकिस्तान की वनडे सिरीज़ पर लगी हुईं हैं. दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद हैं. एक तरफ़ मेज़बान इंग्लैंड ने टेस्ट सिरीज़ में पाकिस्तान को 3-0 से हराया है तो वहीं पाकिस्तान ने भी ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच जीतकर फ़ॉर्म के संकेत दे दिए हैं. अगर पिछले कुछ वनडे मैचों पर ग़ौर किया जाए तो इंग्लैंड ने निराश ही किया है. मेज़बान इंग्लैंड को पिछले बीस वनडे मैचों में से सिर्फ़ पाँच मैचों में ही जीत हासिल हुई है. इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद पाकिस्तान दौरे पर भी इंग्लैंड कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया था. उधर पाकिस्तान के गेंदबाज़ शोएब अख़्तर की छह महीने बाद मैदान पर वापसी हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में पाकिस्तान विजयी28 अगस्त, 2006 | खेल डेरेल ने ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी29 अगस्त, 2006 | खेल आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक रद्द28 अगस्त, 2006 | खेल आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर28 अगस्त, 2006 | खेल बॉब वूल्मर ने आरोपों का खंडन किया28 अगस्त, 2006 | खेल 'डेरेल चाहते तो मामला वहीं सुलझ जाता'26 अगस्त, 2006 | खेल अंपायर हेयर ने इस्तीफ़े की पेशकश की 25 अगस्त, 2006 | खेल क्रिकेट विवाद की सुनवाई जल्द ही होगी24 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||