|
वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश 161रन ( 46.3 ओवर); वेस्टइंडीज़ 164 बिना कोई विकेट खोए (36.4 ओवर) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के क्वालीफ़ाइंग राउंड के मैच में वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल्स ने नाबाद शतक बनाया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज़ अगले दौर में पहुँच गई है. अब शनिवार को ग्रुप निर्धारित करने के लिए उसका मुक़ाबला श्रीलंका से होगा जयपुर में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 46.3 ओवरों में 161 रन बना कर आउट हो गई. इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल्स और शिवनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने 36.4 ओवरों में 164 रन बना दिए और वेस्टइंडीज़ को 10 विकेट से जीत दिला दी. क्रिस गेल्स ने 104 रन बनाए और इसमें उन्होंने तीन छक्के भी लगाए. गेल का एकदिवसीय मैचों में यह 13वाँ शतक था और उन्होंने 116 गेंदों में यह शतक पूरा किया. दूसरी ओर उनका साथ शिवनारायण चंद्रपॉल दे रहे थे और उन्होंने भी नाबाद 52 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की ओर से ब्रावो ने अच्छी गेंदबाज़ी की और 14 रन देकर बांग्लादेश के तीन विकेट लिए. बांग्लादेश के 161 रनों में आफ़ताब अहमद ने 59 और शहरयार नफ़ीस ने 38 रनों का योगदान दिया. जीत के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने कहा कि क्वीलीफ़ाइंग दौर में जीतनेवाली टीमें प्रतियोगिता में काफ़ी आगे जाएंगीं. | इससे जुड़ी ख़बरें एकतरफ़ा मैच में वेस्टइंडीज़ विजयी08 अक्तूबर, 2006 | खेल बांग्लादेश पर श्रीलंका की आसान जीत07 अक्तूबर, 2006 | खेल 'इंज़माम की तारीफ़ सूरज को दिया दिखाना'10 अक्तूबर, 2006 | खेल 'टीम में ज़्यादा बदलाव न हो'08 अक्तूबर, 2006 | खेल सचिन ने प्रयोग की नीति का बचाव किया08 अक्तूबर, 2006 | खेल कैफ़ को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद08 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||