|
'टीम में ज़्यादा बदलाव न हो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम में एक सीमा से ज़्यादा बदलाव नहीं होने चाहिए. बीबीसी के साथ एक विशेष बातचीत में वेंगसरकर ने कहा कि एक सीमा तक प्रयोग ठीक हैं लेकिन ये हमेशा नहीं होने चाहिए क्योंकि टीम के साथ स्थिरता ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में पहले चार स्थान काफ़ी अहम होते हैं. वेंगसरकर ने कहा कि सलामी बल्लेबाज़ी वही करेंगे जो सलामी बल्लेबाज़ हैं. किरण मोरे की जगह नए प्रमुख चयनकर्ता बनें दिलीप वेंगसरकर ने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में काफ़ी क्षमता है. मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम अपनी क्षमता के मुताबिक़ अच्छा प्रदर्शन करेगी." 'आधार प्रदर्शन' क्षेत्रीय आधार पर चयन के बारे में दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि वे टीम चुनते समय इसका ख़्याल रखेंगे कि किस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा है और वे फ़िट हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए ये मायने नहीं रखता कि कौन खिलाड़ी किस ज़ोन का है. दिलीप वेंगसरकर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के लिए टीम के दरवाज़े बंद नहीं हुए हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि टीम में जगह बनाने के लिए पहले अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वेंगसरकर ने कहा, "सौरभ गांगुली या किसी अन्य खिलाड़ी के लिए टीम के दरवाज़े किसी के लिए बंद नहीं है. जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे जगह मिलेगी." नए प्रमुख चयनकर्ता ने इरफ़ान पठान के प्रदर्शन पर चिंता तो अवश्य जताई लेकिन कहा कि तेज़ गेंदबाज़ लगातार मैच खेलते हैं. इसलिए इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें एकतरफ़ा मैच में वेस्टइंडीज़ विजयी08 अक्तूबर, 2006 | खेल यूनिस ही रहें कप्तान:ज़हीर अब्बास07 अक्तूबर, 2006 | खेल नाटकीय अंदाज़ में यूनिस को फिर कप्तानी07 अक्तूबर, 2006 | खेल बांग्लादेश पर श्रीलंका की आसान जीत07 अक्तूबर, 2006 | खेल विज्ञापन विवाद पर भज्जी ने माफ़ी मांगी07 अक्तूबर, 2006 | खेल शहरयार ख़ान ने इस्तीफ़ा दिया06 अक्तूबर, 2006 | खेल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी: मोहाली में कड़ी सुरक्षा05 अक्तूबर, 2006 | खेल बारिश की भेंट चढ़ा चैलेंजर का फ़ाइनल04 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||