BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एकतरफ़ा मैच में वेस्टइंडीज़ विजयी
वेस्टइंडीज़
वेस्टइंडीज़ की जीत आसान रही
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में क्वालीफ़ाइंग राउंड के दूसरे मैच में मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज़ ने ज़िम्बाब्वे को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है.

ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम को सिर्फ़ 85 रनों पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज़ ने आवश्यक रन सिर्फ़ एक विकेट के नुक़सान पर 14.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज़ की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल जिन्होंने तीन विकेट तो लिए हीं 34 गेंद पर 41 रन भी बनाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

शनिवार को श्रीलंका ने अपने पहले क्वालीफ़ाइंग मैच में बांग्लादेश को 37 रनों से हराया था. बांग्लादेश ने तो फिर भी श्रीलंका का सामना किया.

लेकिन ज़िम्बाब्वे की टीम वेस्टइंडीज़ के सामने टिक नहीं पाई और उसका कोई खिलाड़ी अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया. सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों का स्कोर दो अंकों तक पहुँच पाया.

पहले बल्लेबाज़ी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत इतनी ख़राब रही कि छह विकेट सिर्फ़ 46 रन पर गिर गए.

संक्षिप्त स्कोर
ज़िम्बाब्वे: 85 (30.1 ओवर)
वेस्टइंडीज़: 90/1 (14.2 ओवर)
नतीजा: वेस्टइंडीज़ नौ विकेट से जीता
मैन ऑफ़ द मैच: क्रिस गेल

सलामी बल्लेबाज़ मुफ़ांबिसी ने 18, चिगुम्बुरा ने 10 रन बनाए और कप्तान उत्सेया 27 ने बनाए. इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों तक नहीं पहुँच पाया.

ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ़ 30.1 ओवर में 85 रन बनाकर आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल ने तीन ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट लिए. ड्वेन स्मिथ और जेरोम टेलर ने दो-दो विकेट मिले.

क्रिस गेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया

सिर्फ़ 86 रनों के लक्ष्य के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाज़ी शुरू की. ख़ासकर क्रिस गेल ज़्यादा ही आक्रमक दिखे.

उन्होंने सिर्फ़ 34 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की बदौलत 41 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट गेल के रूप में 66 रन पर गिरा.

इसके बाद विकेट पर उतरे कप्तान ब्रायन लारा. उन्होंने आते ही गेंदबाज़ों की पिटाई शुरू की. उन्होंने 20 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की बदौलत 24 रन बना डाले. चंद्रपॉल 14 रन पर नाबाद रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>