|
इंज़माम की जगह मिली फ़ैसल को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ैसल इक़बाल को कप्तान इंज़माम-उल हक़ की जगह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ पर चार एक दिवसीय मैचों के लिए पाबंदी लगाई है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल टेस्ट के दौरान हुए विवाद में इंज़माम पर क्रिकेट को बदनाम करने और गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था. गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से तो इंज़माम बरी हो गए. लेकिन क्रिकेट को बदनाम करने के मामले में उन्हें दोषी पाया गया और चार मैचों की पाबंदी लगा दी गई है. उनकी अनुपस्थिति में युनूस ख़ान पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया है. झटका फ़ैसल इक़बाल ने पिछले तीन साल से कोई अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच नहीं खेला है. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी इसी महीने से भारत में होगी. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी को मिनी विश्व कप भी कहा जाता है. इंज़माम की अनुपस्थिति से पाकिस्तान की टीम को झटका तो लगा है लेकिन कोच बॉब वूल्मर इससे पार पाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "इंज़माम की अनुपस्थिति टीम के लिए तगड़ा झटका है. लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते. मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि खिलाड़ी सब कुछ भूलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे." पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में अपना पहला मैच 17 अक्तूबर को खेलेगा. उसका पहला मैच किस टीम के साथ होगा- ये अभी तय नहीं है. क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के नए स्वरूप के अनुसार चार टीमों को पहले क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना पड़ रहा है. ये टीमें हैं- श्रीलंका, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़. वेस्टइंडीज़ टीम पिछली बार की विजेता टीम है. लेकिन रैंकिंग में पिछड़ने के कारण उसे भी क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना पड़ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें बीसीसीआई भी टीवी अधिकारों की दौड़ में03 अक्तूबर, 2006 | खेल इंडिया ब्लू ने 266 रनों से मैच जीता02 अक्तूबर, 2006 | खेल 'पाकिस्तान मुआवज़ा नहीं देगा'02 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा का इरादा है ख़िताब जीतने का01 अक्तूबर, 2006 | खेल स्टार खिलाड़ियों वाली टीम परास्त01 अक्तूबर, 2006 | खेल मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल ग्रेग चैपल के पक्ष में आए हरभजन30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||